ETV Bharat / state

बोली JDU- लाख कोशिश कर ले विपक्ष, नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री - Chief Minister of Bihar

जदयू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने नीतीश कुमार को बिहार का अगला सीएम बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख कोशिश कर ले लेकिन एनडीए को हरा नहीं पाएगा.

डॉक्टर निहोरा प्रसाद
डॉक्टर निहोरा प्रसाद
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:17 PM IST

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावी साल में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. दलित वोट को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित वर्ग के लिए पिछले 15 वर्षों में सराहनीय कार्य किया है.

डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि आजादी से लेकर अभी तक शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार की तरह दलित वर्ग के लिए काम किया होगा. उन्होंने कहा कि दलित के शिक्षा, दिशा और दशा में उन्होंने बहुत रचनात्मक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम हैं कि वे आज दलित मिशन बनाकर इस वर्ग को काफी हद तक बढ़ाने काम किया है.

'नीतीश कुमार ने किया बेहतरीन कार्य'
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, सभी समुदाय वर्ग के लिए बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि उनकी सत्ता में दोबारा वापसी होगी. इस बार चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत भी मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व जैसा कोई दूसरा विकल्प बिहार में नहीं है.

'दल-बदल से नहीं पड़ता कोई फर्क'
प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि दलित की हिमायती वाले लोग जो खुद को दलित समर्थक बताते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दलित विरोधी का आरोप लगाते हैं वह अपने गिरेबान में झांक लें. उनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में दल-बदल होना कोई बड़ी बात नहीं है.

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावी साल में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. दलित वोट को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित वर्ग के लिए पिछले 15 वर्षों में सराहनीय कार्य किया है.

डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि आजादी से लेकर अभी तक शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार की तरह दलित वर्ग के लिए काम किया होगा. उन्होंने कहा कि दलित के शिक्षा, दिशा और दशा में उन्होंने बहुत रचनात्मक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम हैं कि वे आज दलित मिशन बनाकर इस वर्ग को काफी हद तक बढ़ाने काम किया है.

'नीतीश कुमार ने किया बेहतरीन कार्य'
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, सभी समुदाय वर्ग के लिए बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि उनकी सत्ता में दोबारा वापसी होगी. इस बार चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत भी मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व जैसा कोई दूसरा विकल्प बिहार में नहीं है.

'दल-बदल से नहीं पड़ता कोई फर्क'
प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि दलित की हिमायती वाले लोग जो खुद को दलित समर्थक बताते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दलित विरोधी का आरोप लगाते हैं वह अपने गिरेबान में झांक लें. उनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में दल-बदल होना कोई बड़ी बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.