पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. तेजस्वी ने बाढ़ और कोरोना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं, तेजस्वी के आरोपों पर जदयू ने भी पलटवार किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं के बयान आक्रमक होने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को झूठा करार दिया. तो जदयू की तरफ से भी प्रतिवाद किया. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव को देश का सबसे बड़ा झूठा नेता करार दिया.
क्या कहते है जेडीयू नेता राजीव रंजन
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं और लगातार गलत बयानी करते हैं. बाढ़ और कोरोना से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने जो काम किया है. उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. राजीव रंजन ने कहा कि झूठ बोलकर तेजस्वी यादव भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.