पटना: बिहार में महागठबंधन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के तेवर बरकरार हैं. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं तो चंद्रशेखर सिंह ने अब तक खेद व्यक्त नहीं किया है. आरजेडी के स्टैंड पर भाजपा में नाराजगी है. नोटिस मिलने के बाद भी सुधाकर सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार पर सुधाकर सिंह सीधा हमला बोल रहे हैं. रामचरितमानस पर बयान को लेकर जदयू नेता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया (leader Neeraj Kumar on Ramcharitmanas controversy ) दी है.
ये भी पढ़ेंः Alok Mehta Controversial statement: जदयू प्रवक्ता बोले-'पूर्वजों को अपमानित करने का किसी को अधिकार नहीं'
जेडीयू अपने स्टैंड पर कायमः दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जदयू के तेवर पहले की तरह है पार्टी नेताओं का मानना है कि राजद को बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए. बड़बोले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव का रुख भी ढुलमुल है. पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. किसी को भी किसी समुदाय के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर किया हुआ है अब राष्ट्रीय जनता दल को देखना है कि बड़बोले नेताओं पर वह कैसे लगाम लगाते हैं.
नीतीश कुमार को अपमानित कर रही आरजेडीः भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग नीतीश कुमार को लगातार इसलिए अपमानित कर रहे हैं कि उन्हें वह कुर्सी से हटाना चाहते हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई ना कर पार्टी ने नीतीश कुमार को साफ संकेत दे दिया है. नीतीश कुमार आज की तारीख में असहाय नेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंत्री चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं. पत्रकारों के सवाल को तेजस्वी एजेंडा कह कर टाल दे रहे हैं.
"हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. किसी को भी किसी समुदाय के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर किया हुआ है अब राष्ट्रीय जनता दल को देखना है कि बड़बोले नेताओं पर वह कैसे लगाम लगाते हैं" - नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू