पटनाः मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में नीतीश कुमार ने जो बीजेपी प्रेम दिखाया है, जदयू नेताओं को सफाई देते नहीं बन रहा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का ये बयान व्यक्तिगत संबंध के बारे में उनके राजनीति के विराट स्वरूप का एक अंश है. सीएम के बयान का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है, भाजपा के लोग किसी मुगालते में ना रहें.
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा
नीरज कुमार का बीजेपी पर निशानाः नीरज कुमार ने कहा कि ये लोग(बीजेपी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आजादी के अमृत महोत्सव में नाम लेना भी मुनासिब नहीं समझते थे, आज मुख्यमंत्री के प्रयास से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चौथे कृषि रोड का शुभारंभ भी किया मोतिहारी में महात्मा गांधी के चरणों में शीश भी नवाया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मुगालते में जी रहे हैं, जो हमारा इंडिया गठबंधन है जो इसके बढ़ते हुए राजनीतिक प्रभाव क्षेत्र से किसी तरह का अंदेशा व्यक्त करना भारतीय जनता पार्टी का खोखलापन नजर आता है.
"नीतीश कुमार का ये बयान व्यक्तिगत संबंध के बारे में दिया गया है. भाजपा के लोग किसी मुगालते में ना रहें, इंडिया गठबंधन मजबूत है और इसके बढ़ते हुए राजनीतिक प्रभाव क्षेत्र से किसी तरह का अंदेशा व्यक्त करना बीजेपी का खोखलापन नजर आता है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
बयान पर नीतीश कुमार ने भी दी सफाईः मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति और राज्यपाल की मौजूदगी में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश ने वहां मौजूद भाजपा नेताओं के साथ अपने संबंध को लेकर बयान दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिस प्रकार से तारीफ की, उसके कारण कई तरह के कयास लगने लगे हैं. जदयू नेताओं के लिए मुख्यमंत्री के बयान पर फिलहाल जवाब देना मुश्किल हो रहा है. हालांकि अब खुद नीतीश कुमार भी अपने इस बयान पर सफाई दे चुके हैं.