ETV Bharat / state

New Parliament House: 'उपसभापति हरिवंश ने अपनी बौद्धिकता की जमीर बेच दी', JDU का तंज - नए संसद भवन

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह तो खत्म हो गया, लेकिन इसे लेकर शुरू हुई राजनीति अब तक खत्म नहीं हुई है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर जदयू ने अब अपने राज्यसभा सांसद और उपसभापति हरिवंश सिंह पर निशाना साधा है.

उपसभापति हरिवंश सिंह
उपसभापति हरिवंश सिंह
author img

By

Published : May 29, 2023, 2:43 PM IST

Updated : May 29, 2023, 2:51 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

पटनाः नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पक्ष और विपक्ष अभी भी आमने-सामने है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपसभापति हरिवंश सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी बौद्धिकता के अनुकरणीय व्यक्तित्व के प्रति कैसा भाव रखेगी, जब पार्टी ने तय कर दिया, नेतृत्व ने तय कर दिया. आपके सभापति कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं और आपने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर जब लोकतंत्र का काला अध्याय लिखा जा रहा था, उसमें आपने प्रथम पेज पर अपनी उपस्थिति बनाकर हस्ताक्षर किया है. यह चिंता और चिंतन का विषय है.

ये भी पढे़ंः Prashant Kishor : 'नीतीश विश्वसनीय नहीं, अभी भी BJP से कनेक्शन' नई संसद भवन के विरोध पर बोले PK

जदयू पर खड़े हो रहे सवालः जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इन सवालों पर क्या कार्रवाई करेगा, वह उनके क्षेत्र में है, लेकिन आपने जो राजनीति में गुनाह किया है. उसकी कसक आने वाली पीढ़ी को जरूर रहेगी. दरअसल हरिवंश सिंह को लेकर जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार निशाना साध रहे हैं, जिसके बाद जदयू की ओर से ये बयान आया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी में जाने के लिए हरिवंश जी को वहां छोड़ रखा है और रविवार को जब नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हो रहा था तो उस समय भी हरिवंश जी ने पहुंचकर राष्ट्रपति के संदेश को पढ़ा. जबकि जदयू की ओर से नए संसद भवन उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया गया था.

"कहां थे कहां पहुंच गए. पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण पद से उन्हें जनता दल यूनाइटेड ने उच्च सदन में भेजा. लोकतंत्र कलंकित हो रहा था. हमारे पुरखों के इतिहास को हटाने की तैयारी थी. इसमें भी आप कहीं नजर नहीं आते हैं और आप के सभापति उपराष्ट्रपति हैं, कार्यक्रम में उनको भी नहीं बुलाया जाता है, आपने अपने पद के लिए बौद्धिकता की जमीर बेच दी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

जदयू ने हरिवंश पर साधा निशानाः आपको बता दें कि नए संसद भवन का राष्ट्रपति से उद्घाटन नहीं कराए जाने के खिलाफ जदयू ने समारोह का बहिष्कार किया था. धरना और अनशन भी दिया गया लेकिन अब हरिवंश जी के कार्यक्रम में मौजूद रहने से जदयू पर उंगली उठाई जा रही है. उसी के बाद जदयू के तरफ से हरिवंश जी पर निशाना साधा गया है और एक तरह से नाराजगी व्यक्त की गई है. हालांकि अभी तक पार्टी के तरफ से उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

पटनाः नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पक्ष और विपक्ष अभी भी आमने-सामने है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपसभापति हरिवंश सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी बौद्धिकता के अनुकरणीय व्यक्तित्व के प्रति कैसा भाव रखेगी, जब पार्टी ने तय कर दिया, नेतृत्व ने तय कर दिया. आपके सभापति कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं और आपने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर जब लोकतंत्र का काला अध्याय लिखा जा रहा था, उसमें आपने प्रथम पेज पर अपनी उपस्थिति बनाकर हस्ताक्षर किया है. यह चिंता और चिंतन का विषय है.

ये भी पढे़ंः Prashant Kishor : 'नीतीश विश्वसनीय नहीं, अभी भी BJP से कनेक्शन' नई संसद भवन के विरोध पर बोले PK

जदयू पर खड़े हो रहे सवालः जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इन सवालों पर क्या कार्रवाई करेगा, वह उनके क्षेत्र में है, लेकिन आपने जो राजनीति में गुनाह किया है. उसकी कसक आने वाली पीढ़ी को जरूर रहेगी. दरअसल हरिवंश सिंह को लेकर जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार निशाना साध रहे हैं, जिसके बाद जदयू की ओर से ये बयान आया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी में जाने के लिए हरिवंश जी को वहां छोड़ रखा है और रविवार को जब नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हो रहा था तो उस समय भी हरिवंश जी ने पहुंचकर राष्ट्रपति के संदेश को पढ़ा. जबकि जदयू की ओर से नए संसद भवन उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया गया था.

"कहां थे कहां पहुंच गए. पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण पद से उन्हें जनता दल यूनाइटेड ने उच्च सदन में भेजा. लोकतंत्र कलंकित हो रहा था. हमारे पुरखों के इतिहास को हटाने की तैयारी थी. इसमें भी आप कहीं नजर नहीं आते हैं और आप के सभापति उपराष्ट्रपति हैं, कार्यक्रम में उनको भी नहीं बुलाया जाता है, आपने अपने पद के लिए बौद्धिकता की जमीर बेच दी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

जदयू ने हरिवंश पर साधा निशानाः आपको बता दें कि नए संसद भवन का राष्ट्रपति से उद्घाटन नहीं कराए जाने के खिलाफ जदयू ने समारोह का बहिष्कार किया था. धरना और अनशन भी दिया गया लेकिन अब हरिवंश जी के कार्यक्रम में मौजूद रहने से जदयू पर उंगली उठाई जा रही है. उसी के बाद जदयू के तरफ से हरिवंश जी पर निशाना साधा गया है और एक तरह से नाराजगी व्यक्त की गई है. हालांकि अभी तक पार्टी के तरफ से उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : May 29, 2023, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.