ETV Bharat / state

'जो मन हो बयान दीजिए और TRP बटोरियो, जनता बटोर लेगी ऐसे में', RJD विधायक पर बरसे JDU प्रवक्ता

JDU On Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरजेडी विधायक अजय यादव के विवादित बयान पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी ने जहां इसकी कड़ी निंदा की है, वहीं जेडीयू ने भी उनके बयान को औचित्यहीन करार दिया है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि टीआरपी के लिए ऐसी ओछी कोशिश की जाती है.

जेडीयू नेता नीरज कुमार
जेडीयू नेता नीरज कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 1:51 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

पटना: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक अजय यादव के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिम समाज को बदनाम करने के लिए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में ब्लास्ट कराने का आरोप लगाया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. वहां से 27 किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. ऐसे में इस तरह का बयान देने का कोई मतलब नहीं है.

"जाकी रहे भावना जैसी प्रभु देख मूरत तक तैसी. अब भगवान राम के बारे में इस ढंग की टिप्पणी करना भगवान राम का अपमान है. भगवान राम तो 14 वर्ष तक राजपाट को त्याग कर वन की ओर चले गए थे. नई पीढ़ी के लिए त्याग और समर्पण के रूप में प्रेरणा स्रोत है लेकिन कुछ लोगों को जानकारी है ही नहीं. जानकारी नहीं है तभी तो टीआरपी के लिए तरह-तरह के बयान देते रहते हैं लोग. बयान दीजिए और टीआरपी बटोरिये. ऐसे में जनता इनको बटोर लेगी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ऐसे बयान को गठबंधन को होगा नुकसान?: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे बयान से हम लोगों को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मंदिर की भी घेराबंदी करवाते हैं, कब्रिस्तान और चर्च का भी करते हैं. हमारे लिए कोई समस्या नहीं लेकिन जो लोग बयान देते हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि ऐसे बयान से बचें.

क्या बोला था अजय यादव ने?: दरअसल, गया के अतरी से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा था कि उनको डर है कि जिस तरह से बीजेपी अयोध्या में लोगों की भीड़ जुटा रही है, वैसे में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवाकर आरोपी मुस्लिम समाज के लोगों पर जड़ देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों के पैसे से मंदिर का निर्माण हुआ है लेकिन बीजेपी ऐसे वाहवाही लूट रही है, जैसे उसने अपने खर्च पर मंदिर बनवाया हो.

ये भी पढ़ें:

'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान

'खबरदार अगर तुमने जुर्रत की तो', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का समर्थन

'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित पोस्टर

मधुबनी में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- राम चाहते तो मंदिर नहीं बना लेते?

पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

पटना: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक अजय यादव के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिम समाज को बदनाम करने के लिए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में ब्लास्ट कराने का आरोप लगाया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. वहां से 27 किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. ऐसे में इस तरह का बयान देने का कोई मतलब नहीं है.

"जाकी रहे भावना जैसी प्रभु देख मूरत तक तैसी. अब भगवान राम के बारे में इस ढंग की टिप्पणी करना भगवान राम का अपमान है. भगवान राम तो 14 वर्ष तक राजपाट को त्याग कर वन की ओर चले गए थे. नई पीढ़ी के लिए त्याग और समर्पण के रूप में प्रेरणा स्रोत है लेकिन कुछ लोगों को जानकारी है ही नहीं. जानकारी नहीं है तभी तो टीआरपी के लिए तरह-तरह के बयान देते रहते हैं लोग. बयान दीजिए और टीआरपी बटोरिये. ऐसे में जनता इनको बटोर लेगी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ऐसे बयान को गठबंधन को होगा नुकसान?: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे बयान से हम लोगों को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मंदिर की भी घेराबंदी करवाते हैं, कब्रिस्तान और चर्च का भी करते हैं. हमारे लिए कोई समस्या नहीं लेकिन जो लोग बयान देते हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि ऐसे बयान से बचें.

क्या बोला था अजय यादव ने?: दरअसल, गया के अतरी से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा था कि उनको डर है कि जिस तरह से बीजेपी अयोध्या में लोगों की भीड़ जुटा रही है, वैसे में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवाकर आरोपी मुस्लिम समाज के लोगों पर जड़ देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों के पैसे से मंदिर का निर्माण हुआ है लेकिन बीजेपी ऐसे वाहवाही लूट रही है, जैसे उसने अपने खर्च पर मंदिर बनवाया हो.

ये भी पढ़ें:

'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान

'खबरदार अगर तुमने जुर्रत की तो', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का समर्थन

'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित पोस्टर

मधुबनी में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- राम चाहते तो मंदिर नहीं बना लेते?

पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.