पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज आरजेडी समीक्षा बैठक करने जा रही है. आरजेडी के इस समीक्षा बैठक पर जेडीयू के फायरब्रांड प्रवक्ता नीरज कुमार ने कटाक्ष किया है.
तेजस्वी ने वरीय नेताओं की बताई औकात
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि ये आरजेडी का आंतरिक मामला है. हालांकि बैठक पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. नीरज कुमार ने कहा कि यह कैसी समीक्षा बैठक है. इस बैठक में कैदी नंबर 3351 यानी पार्टी के सुप्रीमों लालू यादव ही मौजूद नहीं हैं. पूरे लोकसभा चुनाव में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रघुवंश प्रसाद को नौसिखिया ट्वीटर बबुआ तेजस्वी यादव ने औकात बता दिया है.
बाहुबली के सगे-संबंधी क्यों हारे
नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने का काम किया गया है. तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी की हार पर भी तंज कसा है. जेडीयू प्रवक्ता ने पुछा है कि आखिर क्यों उनकी पत्नी चुनाव हार गई.
बाहुबली अनंत सिंह पर जोरदार हमला
अपने धुरविरोधी मोकामा विधायक अनंत सिंह पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बैठक में उनका नजरिया मंगवाना चाहिए. चुनाव में आखिर उनकी पत्नी क्यों हार गई. यहीं नहीं अनंत सिंह तो मीसा भारती के लिए प्रचार करने गए थे. रेप केस में जेल में बंद राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के संदर्भ में कहा कि उनका नजरिया पत्र के जरिए मंगवाना चाहिए.
अपराधियों से भी लें फीडबैक
विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अपराधियों और लंपटों के परिजन महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में इन लोगों से फीडबैक के बिना आरजेडी के समीक्षा बैठक का कोई औचित्य नहीं है.
ट्वीटर से गायब हो गए ट्वीटर बबुआ
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर कम सक्रियता पर भी जमकर मजा लिया. उन्होने कहा कि लोकसभा के नतीजे आए 120 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन टवीटर बबूआ ने अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया है. पारिवारिक अनुकंपा पर जब राजनीति में आईएगा तो स्वाभाविक रूप से लगेगा कि राजनीति मेरा सामाज्य है.
सीट पर आंतरिक सौदे की हो जांच
नीरज कुमार ने मांग करते हुए कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कौन-कौन सीट पर आंतरिक सौदा किए हैं. जनता ने पहचान लिया है कि लोग राजनीतिक सौदेबाज हैं और आर्थिक लाभ के लिए राजनीति करते हैं. और राजनीति में लंपटों को आश्रय देते हैं.
दूसरों की तरह तेजस्वी भी दें इस्तीफा
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि अब तो उनके पार्टी के नेता से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को इस पर विचार करना चाहिए. हालंकि यह उनके पार्टी का मामला है. लेकिन पूरे देश में जो लोग विपक्ष के लोग में बैठे हुए हैं इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं. ऐसा तेजस्वी को भी करना चाहिए.
आज और कल है समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि आज राजद समीक्षा बैठक कर रही है. बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को बुलाया गया है. इसके अलावे कल सभी विधायक, जिला पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है. समीक्षा बैठक के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है वो वक्त ही बतायेगा. चुनाव के बाद पार्टी के अंदर नेतृत्व पर उठ रहे सवाल के बीच किस-किस पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष पर गाज गिरता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.