ETV Bharat / state

'तेजस्वी जी, आपने टीका पर राजनीति तो खूब की, मगर खुद क्यों नहीं ली वैक्सीन'

जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने एक बार फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कोरोना टीकाकरण को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपने राजनीति तो खूब की, मगर खुद टीका क्यूं नहीं लगवाया. क्या ये सच नहीं है कि आपका परिवार टीकाकरण के खिलाफ है?

Neeraj Kumar
Neeraj Kumar
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 5:11 PM IST

पटना: कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार में राजनीति जारी है. वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सत्ता पर के निशाने पर हैं. सुशील मोदी के बाद अब जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने भी उन पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने वैक्सीनेशन पर पूरे लालू परिवार को लपेटा, बताया दुष्प्रचार की साजिश का बड़ा हिस्सा

खुद क्यों नहीं लिया टीका?
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने वैक्सीनेशन को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "टीका पर राजनीति तो खूब कर रहे हैं तेजस्वी यादव, मगर खुद क्यूं टीका नहीं ले रहे हैं? टीका पर अपनी राजनीति साफ कीजिए तेजस्वी जी! पहले भी आपके बड़े भैया ने टीका पर जो टिप्पणी की थी, वो सबको याद है. क्या ये सच नहीं कि आप और आपका परिवार टीकाकरण के खिलाफ है?"

  • टीका पर राजनीति तो खूब कर रहे @tejaswiyadav, मगर खुद क्यूँ टीका नहीं ले रहे?
    टीका पर अपनी राजनीति साफ़ कीजिए तेजस्वी जी! पहले भी आपके बड़े भैया ने टीका पर जो टिप्पणी की थी वो सबको याद है।
    क्या ये सच नहीं कि आप और आपका परिवार टीकाकरण के ख़िलाफ़ है?

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ट्विटर बबुआ ने किया दवाई का ईजाद'
तेजस्वी और लालू परिवार पर अक्सर हमलावर रहने वाले नीरज कुमार ने इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष पर हमला ट्वीट कर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था- "कोरोना काल में खुद 228 और लालू फैमिली 1319 ट्वीट व रीट्वीट का गवाह बना. कोविड-19 के संकट से लड़ने के लिए नई दवा का इजाद किया. ट्वीट और रीट्वीट दवाई का ईजाद किया."

सुशील मोदी का भी हमला
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने पूरे लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया था. लिखा था- 'वे (तेजस्वी यादव) जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है."

ये भी पढ़ें- Bihar News: स्पीकर विजय सिन्हा का निर्देश, मानसून सत्र से पहले MLA लगवा लें CORONA VACCINE

स्पीकर का वैक्सीन पर निर्देश
उधर, स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी विधायकों को मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले कोरोना का टीका लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 80 फीसदी विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे.

पटना: कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार में राजनीति जारी है. वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सत्ता पर के निशाने पर हैं. सुशील मोदी के बाद अब जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने भी उन पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने वैक्सीनेशन पर पूरे लालू परिवार को लपेटा, बताया दुष्प्रचार की साजिश का बड़ा हिस्सा

खुद क्यों नहीं लिया टीका?
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने वैक्सीनेशन को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "टीका पर राजनीति तो खूब कर रहे हैं तेजस्वी यादव, मगर खुद क्यूं टीका नहीं ले रहे हैं? टीका पर अपनी राजनीति साफ कीजिए तेजस्वी जी! पहले भी आपके बड़े भैया ने टीका पर जो टिप्पणी की थी, वो सबको याद है. क्या ये सच नहीं कि आप और आपका परिवार टीकाकरण के खिलाफ है?"

  • टीका पर राजनीति तो खूब कर रहे @tejaswiyadav, मगर खुद क्यूँ टीका नहीं ले रहे?
    टीका पर अपनी राजनीति साफ़ कीजिए तेजस्वी जी! पहले भी आपके बड़े भैया ने टीका पर जो टिप्पणी की थी वो सबको याद है।
    क्या ये सच नहीं कि आप और आपका परिवार टीकाकरण के ख़िलाफ़ है?

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ट्विटर बबुआ ने किया दवाई का ईजाद'
तेजस्वी और लालू परिवार पर अक्सर हमलावर रहने वाले नीरज कुमार ने इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष पर हमला ट्वीट कर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था- "कोरोना काल में खुद 228 और लालू फैमिली 1319 ट्वीट व रीट्वीट का गवाह बना. कोविड-19 के संकट से लड़ने के लिए नई दवा का इजाद किया. ट्वीट और रीट्वीट दवाई का ईजाद किया."

सुशील मोदी का भी हमला
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने पूरे लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया था. लिखा था- 'वे (तेजस्वी यादव) जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है."

ये भी पढ़ें- Bihar News: स्पीकर विजय सिन्हा का निर्देश, मानसून सत्र से पहले MLA लगवा लें CORONA VACCINE

स्पीकर का वैक्सीन पर निर्देश
उधर, स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी विधायकों को मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले कोरोना का टीका लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 80 फीसदी विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.