ETV Bharat / state

'उलझती जा रही सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री', जरूरत पड़ने पर CM कर सकते हैं PM मोदी से बात'

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:01 PM IST

जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री'
सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री'

पटना: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को रहस्यमय बताते हुए जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने सही समय पर पहल की है. सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधा था और इसके बाद पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की पहल पर कदम उठाया जा रहा है. सुशांत सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीएम जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं.

'सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की पहल'
जदयू मंत्री ने आगे कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की थी और उन्होंने पूरे मामले को सीएम को बताया था. सीएम के सहयोग से ही मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सीएम ने इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस को कई अहम निर्देश भी दिये हैं. इसके बाद ही पटना पुलिस मुंबई में जाकर सुशांत मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

सुशांत सिंह अपने बहन के साथ  (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह अपने बहन के साथ (फाइल फोटो)

'सबूतों को मिटाया जा रहा'
जय कुमार सिंह ने आगे कहा कि केस को भटकाया जा रहा है और सबूतों को मिटाया जा रहा है. यह चिंता की बात है. सुशांत सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी बात कर सकते हैं. यदि इसके बाद भी महाराष्ट्र सरकार नही सुनाती है तो सीएम नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री से बात करेंगे और इस केस की जांच देश की सर्वोच्च जांच संस्था सीबीआई से कराने आग्रह करेंगे.

सुशांत के परिवार ने नहीं की है जांच की मांग
बता दें कि सुशांत सिंह मामले में जदयू के तरफ से भी लगातार सीबीआई जांच की मांग होने लगी है. इससे पहले महेश्वर हजारी ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी और अब जय कुमार सिंह भी सीबीआई जांच की जरूरत बता रहे है. जिससे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हालांकि, सुशांत के परिवार की तरफ से अभी तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की गई है. लेकिन पटना में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने दर्ज एफआईआर में जिन बिंदुओं पर सावल खड़े किये हैं. उसको लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. सीबीआई जांच को लेकर विपक्ष की ओर से पहले ही सीएम नीतीश पर दवाब बनाये जा रहे थे. अब इस केस में बीजेपी, लोजपा समेत प्रदेश की कई अन्य दलों को प्रमुख भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री' उलझी
गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता ने बीते दिनों पटना के राजीब नगर थाने में अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. एफआईआर दर्ज कराने में सीएम नीतीश और मंत्री संजय झा की भूमिका अहम है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम के दिशा-निर्देश पर ही बिहार पुलिस की जांच टीम मुंबई में जाकर केस की जांच कर रही है.

अभिनेत्री रिया च्रकवर्ती (फाइल फोटो)
अभिनेत्री रिया च्रकवर्ती (फाइल फोटो)

अभिनेत्री रिया और सुशांत सिंह की कथित गर्लफ्रेंड रिया ने इस पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर किया है. रिया के याचिका के खिलाफ बिहार सरकार ने एक वरिष्ठ वकील को लगाया है. कुल मिलाकर बात करें तो सुसांत का मामला अब सुसाइड केस से इतर मिस्ट्री लव, लिव-इन रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. अब इस केस में सीएम नीतीश कुमार खुलकर दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस केस के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगला कदम क्या होगा?

पटना: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को रहस्यमय बताते हुए जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने सही समय पर पहल की है. सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधा था और इसके बाद पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की पहल पर कदम उठाया जा रहा है. सुशांत सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीएम जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं.

'सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की पहल'
जदयू मंत्री ने आगे कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की थी और उन्होंने पूरे मामले को सीएम को बताया था. सीएम के सहयोग से ही मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सीएम ने इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस को कई अहम निर्देश भी दिये हैं. इसके बाद ही पटना पुलिस मुंबई में जाकर सुशांत मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

सुशांत सिंह अपने बहन के साथ  (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह अपने बहन के साथ (फाइल फोटो)

'सबूतों को मिटाया जा रहा'
जय कुमार सिंह ने आगे कहा कि केस को भटकाया जा रहा है और सबूतों को मिटाया जा रहा है. यह चिंता की बात है. सुशांत सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी बात कर सकते हैं. यदि इसके बाद भी महाराष्ट्र सरकार नही सुनाती है तो सीएम नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री से बात करेंगे और इस केस की जांच देश की सर्वोच्च जांच संस्था सीबीआई से कराने आग्रह करेंगे.

सुशांत के परिवार ने नहीं की है जांच की मांग
बता दें कि सुशांत सिंह मामले में जदयू के तरफ से भी लगातार सीबीआई जांच की मांग होने लगी है. इससे पहले महेश्वर हजारी ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी और अब जय कुमार सिंह भी सीबीआई जांच की जरूरत बता रहे है. जिससे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हालांकि, सुशांत के परिवार की तरफ से अभी तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की गई है. लेकिन पटना में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने दर्ज एफआईआर में जिन बिंदुओं पर सावल खड़े किये हैं. उसको लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. सीबीआई जांच को लेकर विपक्ष की ओर से पहले ही सीएम नीतीश पर दवाब बनाये जा रहे थे. अब इस केस में बीजेपी, लोजपा समेत प्रदेश की कई अन्य दलों को प्रमुख भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री' उलझी
गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता ने बीते दिनों पटना के राजीब नगर थाने में अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. एफआईआर दर्ज कराने में सीएम नीतीश और मंत्री संजय झा की भूमिका अहम है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम के दिशा-निर्देश पर ही बिहार पुलिस की जांच टीम मुंबई में जाकर केस की जांच कर रही है.

अभिनेत्री रिया च्रकवर्ती (फाइल फोटो)
अभिनेत्री रिया च्रकवर्ती (फाइल फोटो)

अभिनेत्री रिया और सुशांत सिंह की कथित गर्लफ्रेंड रिया ने इस पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर किया है. रिया के याचिका के खिलाफ बिहार सरकार ने एक वरिष्ठ वकील को लगाया है. कुल मिलाकर बात करें तो सुसांत का मामला अब सुसाइड केस से इतर मिस्ट्री लव, लिव-इन रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. अब इस केस में सीएम नीतीश कुमार खुलकर दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस केस के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगला कदम क्या होगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.