पटना: जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) लागू करने की बीजेपी (BJP) नेताओं की मांग पर जदयू (JDU) के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (Gulam Rasool Balyawi) ने कहा कि देशहित में यदि कोई भी योजना आती है, तो उसका हम विरोध नहीं करते हैं. लेकिन, सिर्फ कानून बनाने से क्या होगा?
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर बमके तेजस्वी, बोले- STET रिजल्ट में धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती
इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सरकार गिरने वाले बयान पर कहा कि वो सत्ता के लिए बेचैन हैं और अपनी पार्टी में विधायकों की भगदड़ को रोकने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Government) मजबूती से चल रही है.
'विवादित मुद्दों पर JDU की अलग राय'
कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) और धर्मांतरण (Religious Conversion) के मुद्दे पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि कुछ लोग अपने क्षेत्र में लाभ लेने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं. जदयू की विवादित मुद्दों पर अलग राय है. पार्टी ने विवादित मुद्दों से अपने को अलग रखा है.
'कुछ लोग नफरत फैलाने का कर रहे काम'
वहीं, मदरसे में हुए विस्फोट (Madarsa Blast) को लेकर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी पूरे मामले को देख रही है. कुछ लोग नफरत फैलाकर इसका राजनतिक लाभ लेना चाहते हैं, ऐसे लोगों को मदरसे के बारे में कुछ पता नहीं है. आजादी की लड़ाई में भी मदरसों की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी.
'JDU में नहीं है कोई गुटबाजी'
यूपी चुनाव (UP Election) को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार पार्टी ने वहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन इस बार हम लोग जमीन को फिर से तैयार करेंगे. पहले भी वहां से जदयू के जनप्रतिनिधि चुने जाते रहे हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आने के बाद से पार्टी के दो गुट में बंटने के विपक्ष के आरोप पर उनका कहना है कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सभी के नेता हैं और जिसको जो काम दिया है, वो अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार : NDA सरकार गिरने का दावा करके तेजस्वी भी महसूस कर रहे असुरक्षित!
बता दें कि गुलाम रसूल बलियावी जदयू का मुस्लिम चेहरा है. ऐसे तो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में जदयू को किसी तरह की सफलता नहीं मिली है. जदयू के 11 मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक को भी जीत नहीं मिली थी. वहीं, गुलाम रसूल बलियावी बंगाल चुनाव (Bengal Elections) के भी प्रभारी रहे हैं. लेकिन, वहां भी जदयू को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. गुलाम रसूल बलियावी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. ऐसे में विवादित मुद्दों पर खुलकर कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रहे हैं.