बांकाः बिहार के बांका में सड़क हादसे में जदयू नेता की मौत हो गई. घटना जिले के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर मेढ़ियानाथ पुल के निकट की है. इस हादसे में जदयु नेता रासीद कमर खान की मौत हो गई. जबकि घटना में तीन वर्षीय मासूम समेत छह लोग ज़ख्मी हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के शाहकुंड थानाक्षेत्र अन्तर्गत इंगलिश मोकीमपुर गांव निवासी जदयु के जिला महासचिव मोहम्मद रासीद कमर खान ने अपने रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर अमरपुर थानाक्षेत्र के सुलतानपुर गांव जा रहे थे. तभी मेढ़ियानाथ पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गयी. मौके पर ही जदयु नेता की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः Suicide Attempt In Darbhanga: युवक ने सीने में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास
रिश्तेदार को घर पहुंचाने जा रहे थे रासीदः कार पर सवार मोहम्मद जावेद, उनका तीन वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरव, बीबी शमीला, मोहम्मद जुनैद तथा बीबी फिरदौस बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी के द्वारा सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व बहन की शादी हुई थी, जिसमें सभी रिश्तेदार आये थे. बुधवार की दोपहर रसीद कमर खान कार में सवार होकर रिश्तेदार को छोड़ने सुलतानपुर जा रहे थे.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिसः घटना की सुचना मिलते ही दारोगा जनार्दन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. दूसरी तरफ घटना की सुचना मिलते ही सुलतानगंज विधायक ललित मंडल, जदयु के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, शाहकुंड के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष बीणु बिहारी थाना परिसर पहुंच कर घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को सांतवना दी. घटना के बाद मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.
"हमलोग घटनास्थ से कूछ दूरी पर थे. उसी समय एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लुढक गई. इस घटना में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि महिला और बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को हमलोगों ने अस्पताल पहुंचवाया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, इसके बाद पुलिस पहुंची है." -स्थानीय युवक