ETV Bharat / state

RJD-JDU में 2020 का पोस्टर वार: 'लालू-राबड़ी का 15 साल बनाम नीतीश कुमार का शासनकाल'

जेडीयू की तरफ से लालू-राबड़ी शासनकाल के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर को पार्टी अलग-अलग जगहों पर लगाएगी. बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार पोस्टर वार में विरोधियों पर भारी पड़े थे.

jdu
JDU का पोस्टर वार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:29 AM IST

पटनाः जैसे-जैस बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासत जोर पकड़ती जा रही है. मंगलवार को एनआरसी और नागरिकता कानून पर सीएम नीतीश की चुप्पी पर पोस्टर जारी किया गया. जिसका आरोप जेडीयू नेताओं ने आरजेडी पर लगाया. अब पोस्टर का जबाव देने के लिए जेडीयू ने भी पोस्टर जारी कर लालू-राबड़ी के शासनकाल से नीतीश राज की तुलना की गई है.

jdu
जेडीयू कार्यालय में पोस्टर दिखाता पार्टी कार्यकर्ता

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स पुराना है. नीतीश कुमार 2015 विधानसभा चुनाव में भी अपने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से चर्चा के केंद्र बिंदु में थे. वहीं, अब नीतीश कुमार के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. जेडीयू की तरफ से जारी पोस्टर में लालू राबड़ी के भय का 15 साल और नीतीश कुमार के भरोसे का 15 साल दिखाया पोस्टर में लालू राबड़ी के शासन से तुलना की गई है. पोस्टर में एक गिद्ध की फोटो भी डाली गई है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार के 15 साल के भरोसे शासन में कबूतर की फोटो दिखाई गई है, यानी लड़ाई पूरी तरह 2020 की शुरू हो चुकी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई जगहों पर लगेगा पोस्टर
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार का एक लापता गूंगा बहरा और अंधा वाला पोस्टर लगाया गया, जिसके जवाब में आज जेडीयू की तरफ से प्रदेश कार्यालय से पोस्टर जारी किया गया है. ये पोस्टर पार्टी कार्यालय सहित कई स्थानों पर लगाने की तैयारी है. पोस्टर वार के बीच सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, उनका तीसरा चरण चल रहा है. बुधवार को सीएम गया में कैबिनेट की बैठक भी करेंगे और उसमें कई बड़े फैसले भी ले सकते हैं. गंगाजल को राजगीर गया जैसे शहरों में ले जाने की तैयारी है.

jdu
पटना में नीतीश कुमार का लगा पोस्टर

ये भी पढेंः बिहार: 'लापता' हुए नीतीश कुमार, पूरे पटना में लगे पोस्टर

'लापता नीतीश कुमार' का लगा पोस्टर
बता दें कि मंगलवार को जारी पोस्टर में लिखा गया है 'गूंगा, बहरा और अंधा मुख्यमंत्री किसी को दिखे तो बिहार को लौटा दें'. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका कि पोस्टर किसने लगवाए हैं. वहीं, जेडीयू नेताओं ने आरजेडी पर सीएम की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

पटनाः जैसे-जैस बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासत जोर पकड़ती जा रही है. मंगलवार को एनआरसी और नागरिकता कानून पर सीएम नीतीश की चुप्पी पर पोस्टर जारी किया गया. जिसका आरोप जेडीयू नेताओं ने आरजेडी पर लगाया. अब पोस्टर का जबाव देने के लिए जेडीयू ने भी पोस्टर जारी कर लालू-राबड़ी के शासनकाल से नीतीश राज की तुलना की गई है.

jdu
जेडीयू कार्यालय में पोस्टर दिखाता पार्टी कार्यकर्ता

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स पुराना है. नीतीश कुमार 2015 विधानसभा चुनाव में भी अपने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से चर्चा के केंद्र बिंदु में थे. वहीं, अब नीतीश कुमार के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. जेडीयू की तरफ से जारी पोस्टर में लालू राबड़ी के भय का 15 साल और नीतीश कुमार के भरोसे का 15 साल दिखाया पोस्टर में लालू राबड़ी के शासन से तुलना की गई है. पोस्टर में एक गिद्ध की फोटो भी डाली गई है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार के 15 साल के भरोसे शासन में कबूतर की फोटो दिखाई गई है, यानी लड़ाई पूरी तरह 2020 की शुरू हो चुकी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई जगहों पर लगेगा पोस्टर
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार का एक लापता गूंगा बहरा और अंधा वाला पोस्टर लगाया गया, जिसके जवाब में आज जेडीयू की तरफ से प्रदेश कार्यालय से पोस्टर जारी किया गया है. ये पोस्टर पार्टी कार्यालय सहित कई स्थानों पर लगाने की तैयारी है. पोस्टर वार के बीच सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, उनका तीसरा चरण चल रहा है. बुधवार को सीएम गया में कैबिनेट की बैठक भी करेंगे और उसमें कई बड़े फैसले भी ले सकते हैं. गंगाजल को राजगीर गया जैसे शहरों में ले जाने की तैयारी है.

jdu
पटना में नीतीश कुमार का लगा पोस्टर

ये भी पढेंः बिहार: 'लापता' हुए नीतीश कुमार, पूरे पटना में लगे पोस्टर

'लापता नीतीश कुमार' का लगा पोस्टर
बता दें कि मंगलवार को जारी पोस्टर में लिखा गया है 'गूंगा, बहरा और अंधा मुख्यमंत्री किसी को दिखे तो बिहार को लौटा दें'. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका कि पोस्टर किसने लगवाए हैं. वहीं, जेडीयू नेताओं ने आरजेडी पर सीएम की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

Intro:पटना-- बिहार में पोस्टर सियासत शुरू है नीतीश कुमार 2015 में भी अपने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से चर्चा में बने रहे थे अब एक बार फिर से क्योंकि विधानसभा का चुनाव है 2020 में तो उसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है जदयू ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें लालू राबड़ी के भय का 15 साल और नीतीश कुमार के भरोसे का 15 साल दिखाया गया है।


Body:बिहार में भले ही मौसम का तापमान नीचे जा रहा हो लेकिन राजनीतिक तापमान जरूर ऊपर चढ़ रहा है। कल नीतीश कुमार का एक लापता गूंगा बहरा और अंधा वाला पोस्टर लगाया गया तो आज जदयू के तरफ से नीतीश कुमार के 15 साल के भरोसे का एक पोस्टर लगाया गया जिसमें लालू राबड़ी के शासन से तुलना की गई है लालू राबड़ी के शासन को भय का शासन बताया गया है और एक गिद्ध का फोटो भी डाला गया है तो दूसरी तरफ से नीतीश कुमार के 15 साल के भरोसे का जो शासन रहा है उसमें कबूतर का फोटो दिखाया गया है ।यानी लड़ाई पूरी तरह 2020 की शुरू हो चुकी है


Conclusion: यह पोस्टर पार्टी कार्यालय सहित कई स्थानों पर लगाने की तैयारी है ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं उनका तीसरा चरण चल रहा है आज गया में कैबिनेट की बैठक भी करेंगे और उसमें कई बड़े फैसले भी ले सकते हैं गंगाजल को राजगीर गया जैसे शहरों में ले जाने की तैयारी है तो उस पर फैसला हो सकता है ऐसे में जदयू के तरफ से नया पोस्टर पर आरजेडी की क्या प्रक्रिया होती है यह देखने वाली बात होगी।
अविनाश पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.