पटना: जेडीयू (JDU) ने गोपालपुर से अपने विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) को शोकॉज (Show Cause) जारी किया है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) पर 'व्यवसायियों से पैसे वसूलने' आरोप लगाने के मामले में उनसे जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन
दरअसल बीजेपी (BJP) ने जेडीयू नेतृत्व से विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग की थी. उसके बाद अब प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि गोपाल मंडल से जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद पार्टी जैसा उचित समझेगी, आगे की कार्रवाई करेगी.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि गोपाल मंडल ने जिस तरह के बयान दिए हैं, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्हें अगर बात कहनी भी थी तो पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़े लहजे में कहा कि पार्टी अनुशासन से चलती है. विधायक का बयान संज्ञान में लिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. शोकॉज के बाद पार्टी कार्रवाई करेगी.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के उस बयान पर भी उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब टुन्ना पांडे ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी की थी, तब हमने उनपर कार्रवाई की थी. लिहाजा जेडीयू को भी गोपाल मंडल पर फौरन कार्रवाई करनी चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि हमने भी अपनी तरफ से पहल कर दी है. विधायक की तरफ से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
आपको बताएं कि गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पिछले दिनों कहा था, 'उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हमेशा व्यवसायिक वर्ग के साथ बैठक करते हैं और उनसे पैसा लेते हैं, उस पैसे से अपना घर बनाते हैं. व्यवसायियों से जो पैसे तसीलकर लेकर जाते हैं, वो पैसा पार्टी में नहीं देते हैं, बल्कि अपनी तरक्की में लगाते हैं. अभी से ही वे आगामी चुनाव के लिए टिकट के लिए पैसा वसूल रहे हैं'.
वहीं सम्राट चौधरी को लेकर भी गोपाल मंडल ने कहा था, 'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता है. उसकी क्या वैल्यू, वह क्या मुझे पार्टी से निकलवाएगा, कभी चुनाव भी लड़ा है. चुनाव कैसा होता है जानता भी है. उसकी कोई औकात नहीं मेरे सामने'.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गोपाल मंडल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए जेडीयू से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कड़े लहजे में कहा, 'जब टुन्ना जी पांडे ने नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की थी तो भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की थी. जदयू को भी उसी तरीके से गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'.