ETV Bharat / state

LJP में टूट पर बोली कांग्रेस, JDU ने किया राजनीतिक भ्रष्टाचार - कांग्रेस बिहार

'लोजपा (LJP) में टूट की वजह जदयू (JDU) है. इनके नेता अन्य दलों को तोड़ने में लगे हैं.' यह कहना है कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र का. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए जदयू को राजनीतिक भ्रष्टाचार की पार्टी भी कह दिया. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:17 PM IST

पटना: लोजपा (LJP) में बगावत के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. इन चर्चाओं में यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दुश्मनी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भारी पड़ी.

कोई यह भी कह रहा है कि जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने लोजपा की टूट में भूमिका निभायी. बहरहाल, इन सबके बीच बिहार की राजनीति (Bihar politics) में उथल-पुथल शुरू हो चुका है. विभिन्न दलों के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने भी कह दिया कि लोजपा में टूट का कारण जदयू है.

यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश लिख रहे हैं चिराग के 'विनाश' की पटकथा! हालात तो यही कर रहे इशारे

'आज लोजपा (LJP) में टूट हुई है. हमने देखा है कि किस तरह की टूट हुई है. कहीं ना कहीं इस टूट में जदयू (JDU) का हाथ है. जो काम जदयू पार्टी आजकल कर रही है, वो ठीक नहीं है. कांग्रेस ऐसे कार्यों को राजनीतिक भ्रष्टाचार मानती है. जो आजकल जदयू के लोग बिहार में कर रहे हैं. जदयू आजकल पूरी तरह दलबदलुओं की पार्टी बनती जा रही है. इसका कारण है कि इनके नेता अन्य दलों को तोड़ने में लगे हैं. जाहिर है कि अभी ये सत्ता में हैं. इन्हें पार्टी टूटने का दर्द नहीं पता चल रहा है. लेकिन जिस दिन ये विपक्ष में होंगे, उस दिन इन्हें भी इस दर्द का पता चल जाएगा.' -प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- Action...Family... Emotion: रिश्तों में गांठ... पार्टी ले उड़े चाचा को मना पाएंगे चिराग?

2020 के चुनाव में चिराग ने खोला था मोर्चा
आपको 2020 बिहार विधानसभा चुनाव याद होगा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि यह अभियान असफल साबित हुआ.

लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा ने उम्मीदवार उतारा था. माना जाता है कि उसी के कारण नीतीश कुमार को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. जेडीयू 43 सीट लेकर बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई.

कहा जाता है कि उसी समय से नीतीश चिराग से बदला लेने में लगे थे. पहले नीतीश ने एलजेपी के एकमात्र विधायक को जेडीयू में मिलाया. इसके बाद चर्चा होने लगी कि एलजेपी के सांसद नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें- LJP में 'टूट': 'नीतीश से भिड़ने का यही होगा अंजाम'

पशुपति पारस थे नाराज
चिराग पासवान के रवैये से उनके चाचा पशुपति पारस खुश नहीं थे. इस बात की जानकारी सीएम नीतीश को भी थी. इसके बाद नीतीश ने परिवार और पार्टी, दोनों में 'खेल' करने के लिए अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया. बताया जाता है कि पशुपति पारस को मनाने के लिए जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को कहा गया.

पशुपति पारस कर चुके हैं नीतीश की तारीफ
बता दें कि पशुपति पारस ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरुआत से एनडीए के साथ रहा हूं, हम एनडीए के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार को एक अच्छा लीडर मानते हैं, वे विकास पुरुष हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

पटना: लोजपा (LJP) में बगावत के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. इन चर्चाओं में यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दुश्मनी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भारी पड़ी.

कोई यह भी कह रहा है कि जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने लोजपा की टूट में भूमिका निभायी. बहरहाल, इन सबके बीच बिहार की राजनीति (Bihar politics) में उथल-पुथल शुरू हो चुका है. विभिन्न दलों के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने भी कह दिया कि लोजपा में टूट का कारण जदयू है.

यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश लिख रहे हैं चिराग के 'विनाश' की पटकथा! हालात तो यही कर रहे इशारे

'आज लोजपा (LJP) में टूट हुई है. हमने देखा है कि किस तरह की टूट हुई है. कहीं ना कहीं इस टूट में जदयू (JDU) का हाथ है. जो काम जदयू पार्टी आजकल कर रही है, वो ठीक नहीं है. कांग्रेस ऐसे कार्यों को राजनीतिक भ्रष्टाचार मानती है. जो आजकल जदयू के लोग बिहार में कर रहे हैं. जदयू आजकल पूरी तरह दलबदलुओं की पार्टी बनती जा रही है. इसका कारण है कि इनके नेता अन्य दलों को तोड़ने में लगे हैं. जाहिर है कि अभी ये सत्ता में हैं. इन्हें पार्टी टूटने का दर्द नहीं पता चल रहा है. लेकिन जिस दिन ये विपक्ष में होंगे, उस दिन इन्हें भी इस दर्द का पता चल जाएगा.' -प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- Action...Family... Emotion: रिश्तों में गांठ... पार्टी ले उड़े चाचा को मना पाएंगे चिराग?

2020 के चुनाव में चिराग ने खोला था मोर्चा
आपको 2020 बिहार विधानसभा चुनाव याद होगा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि यह अभियान असफल साबित हुआ.

लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा ने उम्मीदवार उतारा था. माना जाता है कि उसी के कारण नीतीश कुमार को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. जेडीयू 43 सीट लेकर बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई.

कहा जाता है कि उसी समय से नीतीश चिराग से बदला लेने में लगे थे. पहले नीतीश ने एलजेपी के एकमात्र विधायक को जेडीयू में मिलाया. इसके बाद चर्चा होने लगी कि एलजेपी के सांसद नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें- LJP में 'टूट': 'नीतीश से भिड़ने का यही होगा अंजाम'

पशुपति पारस थे नाराज
चिराग पासवान के रवैये से उनके चाचा पशुपति पारस खुश नहीं थे. इस बात की जानकारी सीएम नीतीश को भी थी. इसके बाद नीतीश ने परिवार और पार्टी, दोनों में 'खेल' करने के लिए अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया. बताया जाता है कि पशुपति पारस को मनाने के लिए जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को कहा गया.

पशुपति पारस कर चुके हैं नीतीश की तारीफ
बता दें कि पशुपति पारस ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरुआत से एनडीए के साथ रहा हूं, हम एनडीए के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार को एक अच्छा लीडर मानते हैं, वे विकास पुरुष हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.