पटना: सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के आगाज से जदयू खेमें में काफी खुशी देखी जा रही है. जदयू पार्टी के कद्दावर नेताओं सरकार की प्रशंसा करने की कवायद के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. वही जदयू महासचिव डॉ.निहोरा प्रसाद ने कहा कि जदयू वर्चु्अल रैली से सफलता के प्रतीक बतया है. नीतीश सरकार की 15 सालों की कार्यकाल देखते हुए इस बार भी पूर्णबहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.
वर्चुअल रैली से जदयू कार्यकर्ता ओत-प्रोत
बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आने से जदयू ने पहली वर्चुअल रैली किया. जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को वर्चुअल रैली से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह से लबरेज देखा गया. जदयू प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा प्रसाद की माने तो नीतीश सरकार की 15 सालों का विकास कार्य जनता देखी है. इस बार भी एनडीए सरकार पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
विपक्ष पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 15 सालों में रोजगार ,बिजली, कृषि, सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य और सभी वर्गो की एक मुख्यधारा में लेकर उनका विकास करने का कार्य किया है. बिहार की जनता इससे खासे उत्साहित हैं. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्चुअल रैली की सफलता से विपक्ष काफी बेचैनी और घबराहट में है. यही वजह है कि विपक्ष सरकार पर तीखे शब्दों और अनाप-शनाप बोल रहे है.
एनडीए की बनेगी सरकार
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इस बार विधानसभा के चुनाव में जनता एनडीए को भारी बहुमत से वोट देकर जीत दिलाने का कार्य करेगी. उन्होंने आश्वस्त कर कहा कि बिहार में इस बार भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने विपक्ष को चुनाव में जनता नकारने का कार्य करेगी और विपक्ष फ्लॉप साबित होगा.