पटना: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भले ही अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन जेडीयू अपने प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. सिंबल लेने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जय कुमार सिंह ने कहा कि सीएम आवास से सिंबल के लिए फोन गया था. इसके लिए आए हुए हैं. पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा करते हुए हमें दिनारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.
बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह हुए बेटिकट
बता दें कि दिनारा सीट को लेकर बीजेपी और जेडीयू में खिंचतान चल रही थी. 2015 में बीजेपी के मद्दावर नेता राजेंद्र सिंह इस सीट से चुनाव लड़े थे. लेकिन जेडीयू के जय कुमार सिंह ने उन्हें हरा दिया था. जय सिंह वर्तमान सरकार में मंत्री भी हैं.
'जेडीयू का गठबंधन बीजेपी से'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अलग रुख पर जय कुमार सिंह ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है. 2010 के चुनाव में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को जीत मिली थी. आगे भी हमारी जीत जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जिस तरह लगातार विकास कार्य कर रही है. वह सिलसिला आगे भी कायम रखा जाएगा.
जय कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के 71 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू के अपने हिस्से की सीट पर उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है.