पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुमति दी है. सभी पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच करने पर फैसला दिया है. इस फैसले पर जेडीयू ने खुशी जताई है. जेडीयू ने कहा था कि पूरी उम्मीद है कि सुशांत सिंह के परिवार को न्याय मिलेगा.
केंद्र सरकार ने भी सीबीआई जांच की दी है स्वीकृति
बता दें कि सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार की अनुशंसा के बाद केंद्र ने सीबीआई जांच की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन मुंबई पुलिस की ओर इस मामले पर खींचतान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. वहीं, इस मामले को लेकर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा था कि सुशांत सिंह के परिवार और चाहने वालों के साथ सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर
सुशांत सिंह के चाहने वाले करोड़ों लोग चाहते हैं कि पूरे मामले में न्याय होना चाहिए और इसलिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी. मुंबई पुलिस के रवैए पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. सुशांत सिंह के परिवार को भी मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं था. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की ओर से पटना में एफआईआर के बाद ही बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की पहल की गई और केंद्र सरकार ने तो मंजूरी दे दी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस जांच पर मुहर लगा दिया है.