ETV Bharat / state

चिराग के बयान पर ललन सिंह का तंज- 'कालिदास भी जिस डाल पर बैठे थे, उसे ही काटने लगे थे'

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:49 PM IST

एनडीए के सहयोगी दल लोजपा की तीखी बयानबाजी को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं.

jdu
jdu

पटनाः एनडीए की सहयोगी दल लोजपा लगातार बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य में टेस्ट को लेकर सवाल उठाया था. जिसका जवाब देते हुए लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा नेता क्या कह रहे हैं ये वही जानें, कालिदास भी जिस डाल पर बैठे थे उसे ही काटने लगे थे.

'लगातार बढ़ाई जा रही टेस्ट की संख्या'
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि जहां तक कोरोना का प्रश्न है तो आज की तारीख में बिहार में रोज 83 हजार टेस्ट हो रहे हैं. जिसे अगले 3 दिन में 1 लाख करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 83 हजार टेस्ट में मात्र 3771 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जो जांच के 5 प्रतिशत से भी कम है. सांसद ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है.

जेडीयू सांसद ललन सिंह

लोजपा की निगाहें और निशाना
ललन सिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों के साथ बैठक में सामान्य तौर पर कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब लोजपा की निगाहें और निशाना कहां है ये तो वही जानें,' कहा भी गया है कि निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय'.

'अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति'
जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार में कोरोना जांच में लगातार वृद्धि हो रही है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक में टेस्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के अनुरूप पॉजिटिव मामले भी नियंत्रित हैं. ललन सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में यहां स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि यहां कोविड केयर सेंटर में हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा है. साथ ही वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था है.

बढ़ी बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें
लोजपा की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. पार्टी भी कोरोना काल में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है. लोजपा लगातार नीतीश कुमार को निशाना बना रही है. अब देखना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के क्या समीरकरण होते हैं.

पटनाः एनडीए की सहयोगी दल लोजपा लगातार बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य में टेस्ट को लेकर सवाल उठाया था. जिसका जवाब देते हुए लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा नेता क्या कह रहे हैं ये वही जानें, कालिदास भी जिस डाल पर बैठे थे उसे ही काटने लगे थे.

'लगातार बढ़ाई जा रही टेस्ट की संख्या'
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि जहां तक कोरोना का प्रश्न है तो आज की तारीख में बिहार में रोज 83 हजार टेस्ट हो रहे हैं. जिसे अगले 3 दिन में 1 लाख करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 83 हजार टेस्ट में मात्र 3771 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जो जांच के 5 प्रतिशत से भी कम है. सांसद ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है.

जेडीयू सांसद ललन सिंह

लोजपा की निगाहें और निशाना
ललन सिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों के साथ बैठक में सामान्य तौर पर कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब लोजपा की निगाहें और निशाना कहां है ये तो वही जानें,' कहा भी गया है कि निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय'.

'अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति'
जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार में कोरोना जांच में लगातार वृद्धि हो रही है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक में टेस्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के अनुरूप पॉजिटिव मामले भी नियंत्रित हैं. ललन सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में यहां स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि यहां कोविड केयर सेंटर में हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा है. साथ ही वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था है.

बढ़ी बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें
लोजपा की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. पार्टी भी कोरोना काल में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है. लोजपा लगातार नीतीश कुमार को निशाना बना रही है. अब देखना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के क्या समीरकरण होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.