पटना: राज्यसभा के लिए जेडीयू ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वर्तमान सांसद हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर को फिर से पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दोनों नाम की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में बैठक में फैसला लिया गया.
इन नामों पर फिर लगी मुहर
राज्यसभा के 5 सीटों पर बिहार में होने वाले चुनाव में जदयू की ओर से अपने दोनों कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी गई है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर फिर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. जदयू के तीन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है जिसमें हरिवंश सिंह, रामनाथ ठाकुर और कहकशां परवीन हैं.
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुआ फैसला
वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मेरे अलावा आरसीपी सिंह और बिजेंद्र यादव शामिल थे. वशिष्ठ नारायण सिंह के अनुसार पार्टी का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पार्टी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार थे, इसलिए यह फैसला हुआ.
जदयू की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर
बता दें कि हरिवंश सिंह का पहले से ही राज्यसभा जाना तय था और पार्टी ने रामनाथ ठाकुर को भी फिर से राज्यसभा भेजकर अति पिछड़ा वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है.