पटना: बिहार बंद के दौरान आज जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन जदयू में प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. 19 जिलों के 275 प्रखंडों के अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रखंड अध्यक्षों को कई तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Live Update: बिहार बंद का दिख रहा व्यापक असर, देखें किस जिले में है क्या हाल
पहले तय था प्रशिक्षण कार्यक्रम
आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम पहले से तय था. विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा जोर पार्टी की तरफ से संगठन को मजबूत करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम पर दिया जा रहा है. लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी ऑफिस में चल रहे हैं. आज भी प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण हो रहा है. 26 और 27 मार्च, दो दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा.
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्रियों के साथ विशेषज्ञ भी शामिल हैं. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को विशेष रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि आप लोगों को पता ही है कि पार्टी का कार्यक्रम पहले से तय है. प्रखंड अध्यक्षों को कई तरह की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे लोगों की समस्याओं को दूर कर सकें.
इसे भी पढ़ें: राजधानी पटना में बिहार बंद का व्यापक असर, डाकबंगला चौराहे पर उतरे जाप कार्यकर्ता
होली के बाद फिर होगा प्रशिक्षण
उत्तर और दक्षिण बिहार को बांटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है. जदयू का प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होली से पहले 2 दिनों का होगा और उत्तर बिहार के 19 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. होली के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. जिसमें शेष बचे हुए दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे.