पटनाः बिहार में नीतीश सरकार की ओर से किए गए अधिकारियों के तबादले पर भी सियासत शुरू है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी के दबाव में अधिकारियों का तबादला करने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया है. राबड़ी देवी के बयान पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने हमला बोलते हुई कहा कि विपक्ष का काम ही है बयान देना. अधिकारियों का तबादला तो सरकार का रूटीन कार्य है.
सहयोगी दलों से बात कर होता है कोई भी फैसला
जदयू के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, जब गठबंधन की सरकार होती है, तब सहयोगी दलों से बातचीत कर कोई फैसला होता है. विपक्ष का तो काम ही है विरोध करना या बोलना. अधिकारियों का तबादला स्वाभाविक कार्य है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर रही है. जनता से जो वादा किया गया है. उसे जमीन पर उतारा जा रहा है.
बीजेपी-जदयू नेताओं ने कहा 'कुछ तो लोग कहेंगे'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना है, राबड़ी देवी प्रतिपक्ष में हैं तो कुछ तो बोलेंगी ही. कुछ तो लोग कहेंगे, ऐसे अधिकारियों का तबादला सरकार का रूटीन कार्य है. नीतीश कुमार और जदयू पर हमला करने का कोई भी मौका आरजेडी के नेता नहीं छोड़ रहे हैं. अब अधिकारियों के तबादले पर आरजेडी हमलावर है. लेकिन बीजेपी और जेडीयू, आरजेडी के हमले पर निशाना साधते हुए अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.