पटनाः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना (JDU BJP leaders on cm Mamata Banerjee statement) साधते हुए भाजपा प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि पता नहीं क्यों ममता बनर्जी को प्रभु श्रीराम से नफरत है और जिस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस कि शुरुआत हो रही थी. जय श्रीराम के नारे पर वह भड़क उठी और मीडिया के लोगों ने इन चीजों को दिखाया उसके बाद से ममता बनर्जी अब सीधे मीडिया पर निशाना साध रही हैं, बिहारियों पर निशाना साध रही हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के दावे पर BJP का पलटवार- 'अपहरण और लूट उद्योग में युवाओं को रोजगार दे सकते हैं नेता प्रतिपक्ष'
"धर्म और मजहब के नाम पर या राज्य के नाम पर जो बातें ममता बनर्जी कह रही हैं वह पूरी तरह से गलत है. खासकर बिहारियों को जिस तरह से वह निशाना बना रही हैं यह कहीं से भी उचित नहीं है हिंदू धर्म के प्रति जो नफरत दिखती है उससे स्पष्ट है कि वो नफरत, मजहब और इलाके को लेकर राजनीति करना चाह रही हैं. मीडिया को खुलेआम धमकी देना यह अच्छी बात नहीं है, जबकि जो सच्चाई है वह मीडिया दिखाता है"- रामसागर सिंह, प्रवक्ता भाजपा
बिहारी वाले बयान को लेकर जेडीयू का पलटवार ः वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी ममता बनर्जी के बिहारी वाले बयान को लेकर पलटवार किया है और कहा है कि मालदा में जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया वह कहीं से भी उचित नहीं है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जिस तरह से इस घटना में बिहारियों का हाथ होने की बात कह रही हैं, वह कहीं से उचित नहीं है. बिहार ऐसा राज्य है जिसने पूरे देश को ज्ञान सिखाने का काम किया है और बिहार में अपराधी कोई भी मजहब के हों धर्म के हो पूछकर उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है, जो गलती करते हैं उन पर कार्रवाई की जाती है.
"हम मांग करेंगे कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर जो पथराव किया गया है उसमें जो दोषी हैं उनकी फौरन गिरफ्तारी हो, लेकिन बिहारी को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है और उनका यह बयान पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है. ममता बनर्जी मजहब धर्म और इलाके के नाम पर राजनीति करना चाहती हैं"- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
क्या था ममता बनर्जी का बयानः आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पश्चिम बंगाल में दो दिन पथराव किए गए. घटना सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हुई थी. 1 जनवरी से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक दिन बाद सोमवार और मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास पत्थरबाजी हुई थी. इस पत्थरबाजी में कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी. मामले के सामने आने के बाद वहां कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव बंगाल में नहीं बल्कि बिहार में हुआ है, हमारे राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.