पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के गरीब अधिकार दिवस मनाने को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति के नव सामंत हैं. वह नए प्रपंच रचकर अपना दागदार चेहरा बदलना चाहते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं है कि ये दाग गहरा है और मिटने वाला नहीं है.
'पोस्टर ब्वॉय बनने की तैयारी'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ट्विटर बबुआ पोस्टर बॉय बनने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी लाख प्रयत्न कर लें पर समाज के अतिपिछड़े, दलित और प्रवासी बनने वाले बिहारियों को पता है कि उनके गुनाहगार कैदी नंबर 3351 का कुनबा है. जनता जानती है कि उनके कल्याणार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है.
थाली पीटने का मंसूबा
नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए जनता को संकल्पशक्ति देने के लिए थाली बजवाया था. अब 8वीं-9वीं पास नेता प्रतिपक्ष थाली पीटने का मंसूबा पाले हैं. उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए पूछा कि इतनी पढ़ाई भी नकल करके ही किए थे? नकलची कब से हो गए.
'पश्चाताप के नए मोड में तेजस्वी यादव'
मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के नव सामंत अगर विभिन्न जेलों में बंद अपने राजनीतिक वंशगोत्र के साथ मिलकर अपने माता-पिता के कार्यकाल में हुए 118 नरसंहार पर छाती पीटते तो ज्यादा बेहतर होता. लोग भी समझते कि तेजस्वी यादव अब पश्चाताप के नए मोड में हैं.