पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में भी खींचतान शुरू है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाल ही में कहा था कि अभी चुनाव कराना ठीक नहीं होगा. उनके इस बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने निशाना साधा है. जदयू नेता ने कहा कि जिन पार्टियों की तैयारी नहीं है या जो जनता के टच में नहीं है, ऐसे लोग ही नहीं चाह रहे कि चुनाव हो.
जदयू का हमला
कोरोना महामारी के समय चुनाव कराने को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान के बाद जदयू की तरफ से हमला बोला गया है. मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कमजोर विद्यार्थी चाहता है कि परीक्षा न हो या टाला जाए. उसी तरह जिन पार्टियों की चुनाव को लेकर तैयारी नहीं होती है या जो जनता से दूर रहते हैं. ऐसी पार्टियां ही नहीं चाहती कि चुनाव हो.
'चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है पार्टी'
जदयू नेता ने कहा कि चुनाव समय पर होना चाहिए यह लोकतंत्र के लिए सही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार लगातार दिन-रात बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
'200 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य'
महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान द्वारा तेजस्वी यादव की भाषा बोलने को लेकर कहा कि केवल परिवार के नाम पर वोट लेने वाले लोग चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का फैसला चुनाव आयोग को ही करना है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोग इस बार 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.
चिराग पासवान के बयान से जदयू खफा
चिराग पासवान के रवैये से जदयू के अंदर नाराजगी साफ दिख रही है. चुनाव टालने को लेकर चिराग पासवान तेजस्वी यादव की तरह बयान दे रहे हैं. लोजपा विधानसभा चुनाव को लेकर 40 से अधिक सीटों की दावेदारी कर चुका है. साथ ही पार्टी विधान परिषद में भी सीट मांग रही है. इन सब को लेकर भी नीतीश कुमार चिराग पासवान और लोजपा से खफा हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव के समय एनडीए में फूट के कयास लगाए जा रहे हैं.