पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. हालिया दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआा है. रोजाना जिला प्रशासन की तरफ से नए-नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. वहीं, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने कंटेनमेंट जोन में हो रही लापरवाही पर ट्वीट कर सरकार पर निशान साधा है. लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा है कि सरकार संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बनाए गये कंटेनमेंट जोन के बदले इंटरटेनमेंट जोन बनाया है. इस पर जेडीयू ने कड़ा ऐतराज जताया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्वीट पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद भले ही जेल के दिवारों के पीछे सजायाफता कैदी का जीवन जी रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने कार्यो पर कोई पछतावा नहीं है. आज भी वो अपने बयान से बिहार की जनता को आहत करने का कोई असर नहीं छोड़ते हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि पूरा बिहार कोरोना के संक्रमण से जुझ रहा है. इससे लड़ने के लिए लोग सतर्कता बरत रहे हैं. दूसरी तरफ आरजेडी चीफ कंटेनमेंट जोन को इंटरटेनमेंट जोन कह कर जन भावनाओं का अपमान कर रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू सरकार द्वारा बनाये गए गाइड लाइन का मजाक उड़ा रहे हैं.
कंटेनमेंट जोन में खानापूर्ति कर रही सरकार
जेडीयू की तरफ से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर किए गए हमले का आरजेडी ने जवाब दिया है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने कोरोना को लेकर सरकार के रवैया के कारण ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सरकार नियमों का कड़ाई से पालन नहीं करा रही है. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही बिहार में कोरोना अपना कहर लगातार बरपा रहा है. आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए नियमों को सख्ती से पालन कराना होगा. लेकिन सरकार नियम का पालन कराने में विफल साबित हो रही है. यहीं, कारण है कि कंटेनमेंट का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. बांस-बल्ले से इलाके को घेर कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
रोजाना बन रहे नए कंटेनमेंट जोन
बता दें कि बिहार में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नए-नए इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इलाके को घेर कर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. ताकि लोग बाहर न निकल सकें. लेकिन कंटेनमेंट जोन में लापरवाही की तस्वीर भी सामने आ रही हैं. जिसको लेकर लालू प्रसाद यादव ने सरकार की तरफ से बनाए गए गाईड लाइन को लेकर तंज कसा है. लालू प्रसाद कता कहना है कि सरकार ने कंटेनमेंट जोन नहीं बल्कि इंटरटेनमेंट जोन बनाया है, जहां पर संक्रमण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.