पटनाः नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर जदयू और बीजेपी के नेताओं का हमला तेज हो गया है. दोनों दलों के नेताओं के सुर एक हैं. इन नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए तेजस्वी के बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद और जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार चुनाव में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी बचने वाली नहीं है. जनता इन्हें पानी पिला-पिलाकर हराएगी.
'नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जाना तय'
दरअसल जब से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर बयान दिया है, दोनों दलों के नेता तेजस्वी पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी गिफ्ट में मिल गई है. तेजस्वी यादव के अकेले दम पर चुनाव लड़ने की चुनौती को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी ने पहले भी अकेले चुनाव लड़ा था. क्या नतीजा हुआ सब ने देखा था. इस बार के चुनाव में उनका नेता विपक्षी दल का दर्जा जाना तय है.
'तेजस्वी यादव पानी पिलाएंगे नहीं पीयेंगे'
वहीं, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में हम लोग खेलेंगे और टीम मैं प्लेयर्स के रूप में जदयू, बीजेपी और लोजपा शामिल रहेगी, कप्तान नीतीश कुमार रहेंगे. लेकिन पहले की तरह तेजस्वी यादव पानी पिलाएंगे नहीं, बल्कि उन्हें बिहार की जनता पानी पिला-पिलाकर हराएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय रह गया है. ऐसे में एक दूसरे के खिलाफ नेताओं की बयानबाजी से बिहार में अभी से ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है.