ETV Bharat / state

पटना: STF ने कुख्यात जटहा सहित 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - Hindi News

पुलिस ने राजधानी के कुख्यात जटहा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से कई हथियार बरामद किया है.

सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:00 AM IST

पटना: राजधानी में अपराधियों पर लगाम लगाने की लगातार कोशिशों के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने कई मामलों के अभियुक्त कुख्यात जटहा को खगौल से गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई हथियार भी बरामद किया गया है.

मामला जिले के खगौल थाना अन्तर्गत दुल्लुचक रेलवे कॉलोनी का है. पुलिस को इस इलाके में सूचना मिली थी कि जटहा छुपा हुआ है. एसटीएफ और पुलिस की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसका भाई भरत कुमार उर्फ प्रिंस सहित दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया. वहां से दो देसी कट्टा और दो पिस्टल सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील
undefined

कई मामले में सलिप्त

सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा और उसका भाई दोनों कुख्यात अपराधी हैं, इनका अपराधिक इतिहास रहा है. सभी अपराधी हत्या ,लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में शामिल हैं. हाल ही में जटहा गिरोह नौबतपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी. इनकी गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं में कमी आएगी.

पटना: राजधानी में अपराधियों पर लगाम लगाने की लगातार कोशिशों के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने कई मामलों के अभियुक्त कुख्यात जटहा को खगौल से गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई हथियार भी बरामद किया गया है.

मामला जिले के खगौल थाना अन्तर्गत दुल्लुचक रेलवे कॉलोनी का है. पुलिस को इस इलाके में सूचना मिली थी कि जटहा छुपा हुआ है. एसटीएफ और पुलिस की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसका भाई भरत कुमार उर्फ प्रिंस सहित दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया. वहां से दो देसी कट्टा और दो पिस्टल सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील
undefined

कई मामले में सलिप्त

सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा और उसका भाई दोनों कुख्यात अपराधी हैं, इनका अपराधिक इतिहास रहा है. सभी अपराधी हत्या ,लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में शामिल हैं. हाल ही में जटहा गिरोह नौबतपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी. इनकी गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं में कमी आएगी.

Intro:पटना पुलिस का सर दर्द बन चुका नौबतपुर का कुख्यात जटहा चढ़ा पुलिस के हत्थे जटा के साथ उसका भाई भी हुआ गिरफ्तार खगौल थाना क्षेत्र के दल्लू चौक से दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारी पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी मे इन कुख्यात अपराधियों की हुए गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ दो देसी कट्टा दो पिस्टल सहित हजारों रुपए के साथ साथ कई अन्य दस्तावेज हुए बरामद लूट हत्या रंगदारी के 20 से अधिक मामले जटहा पर है दर्ज....


Body:गिरफ्तार अपराधियों के बाबत जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा और उसका भाई भरत कुमार उर्फ प्रिंस दोनों कुख्यात अपराधी है इन अपराधियों को एसटीएफ के सहयोग से खगौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधी का काफी अपराधिक इतिहास रहा है हत्या लूट और रंगदारी जैसे मामलों में खास करके इस गिरोह का हाथ रहा है और हाल ही में जटहा गिरोह द्वारा नौबतपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की गई थी,


Conclusion:जटहा की गिरफ्तारी खगौल थाना क्षेत्र के दुल्लु चक रेलवे कॉलोनी में काफी दिनों से छुपा था औऱ एसटीएफ के साथ पटना पुलिस उसके पीछे काफी दिनों से उसके पीछे लगी थी और पुलिस को जानकारी मिली की रेलवे कॉलोनी में जटहा छुपा हुआ और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है , वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए एसटीएफ की टीम ने उस स्थान की घेराबंदी की पुलिस की भनक लगते ही जटहा और उसका भाई भागने की फिराक में लग गए लेकिन एसटीएफ की घेराबंदी के आगे उनकी एक न चली और एसटीएफ की टीम ने भारी मात्रा में गोली और चार हथियारों के साथ उसे रेलवे कॉलोनी से धर दबोचा...


आपको बताते चलें कि कुख्यात जटहा पांच भाई है जिसमें से तीन अपराध की दुनिया में शामिल है और उसके साथ साथ उसका बाप रंगदार सिंह भी रंगदारी के एक मामले में काफी दिनों से जेल में बंद है

सिटी एसपी राजेंद्र भील ने बताया तीन अपराधियों के गिरफ्तारी से नौबतपुर इलाके का आतंक कम होने का अनुमान है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.