पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) 32 साल पुराने एक मामले को लेकर पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से न्यायिक हिरासत में हैं. पप्पू यादव की रिहाई और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम का आयोजन पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आदित्य कम्युनिटी हॉल में किया. उक्त मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से जाप कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव की रिहाई के लिए भूख हड़ताल, जाप नेताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पर्याप्त राहत व बचाव कार्य चलाना, ओबीसी आरक्षण को जारी रखना आदि शामिल हैं. पिछले 2 दिनों से जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना सहित अन्य जिला मुख्यालयों पर भूख हड़ताल पर हैं.
भूख हड़ताल के दूसरे दिन पार्टी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करने की बात कही है. इसके साथ ही बिहार सरकार के एक प्रतिनिधि ने आकर जन अधिकार पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसके चलते भूख हड़ताल को 36 घंटे में समाप्त करने का निर्णय हुआ.