ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने पटना में बेघरों से मुलाकात की, कहा- CM को हस्तक्षेप करना चाहिए - पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की (Pappu Yadav Met Homeless People) और उन्होंने सांत्वना दी. इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि यह फैसला कोर्ट का है, तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोग कहां जाएंगे. लिहाजा कम से कम एक महीने की मोहलत दी जानी चाहिए.

पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की
पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 4:25 PM IST

पटना: सदाकत आश्रम में वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए गए स्थायी निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसका जबरदस्त विरोध भी इस कैंपस में रहने वाले लोग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पटना जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ पटना नगर निगम की टीम लगातार इलाके में वर्षों से अतिक्रमण किए गए स्थाई निर्माणों को तोड़ने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इसी दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने भी मौके पर पहुंचकर बेघर हुए लोगों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: सब छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियों से लड़ने की जरूरत: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की: पटना के कुर्जी इलाके में मौजूद बिहार विद्यापीठ कैंपस पहुंचे जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने यहां बेघर हुए लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिलाओं ने पप्पू यादव के हाथों को थाम कर उन्हें याद दिलाया कि जिस जज ने उन्हें उनके पहले केस में बेल दिया था, आज उस जज के परिवार को यहां से बेघर किया जा रहा है तो दूसरी और मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने पप्पू यादव को यह बताया उसे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद ने यहां रहने के लिए जगह जमीन दी थी, जिसे आज सरकार के द्वारा वापस लिया जा रहा है. अब इस बुढ़ापे में वह जाए तो जाए कहां.

एक महीने की मोहलत मिलनी चाहिए: इस दौरान बिहार विद्यापीठ पहुंचे जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बेघर हुए लोगों को सांत्वना देते हुए कहा है कि क्योंकि यह फैसला माननीय न्यायालय का है, तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना चाहिए. जाप सुप्रीमो ने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन 24 घंटे में घर खाली करना बेतुका फरमान है. इसलिए उन्होंने इनके लिए कम से कम एक महीने के समय दिए जाने की मांग करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: सदाकत आश्रम में वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए गए स्थायी निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसका जबरदस्त विरोध भी इस कैंपस में रहने वाले लोग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पटना जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ पटना नगर निगम की टीम लगातार इलाके में वर्षों से अतिक्रमण किए गए स्थाई निर्माणों को तोड़ने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इसी दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने भी मौके पर पहुंचकर बेघर हुए लोगों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: सब छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियों से लड़ने की जरूरत: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बेघरों से मुलाकात की: पटना के कुर्जी इलाके में मौजूद बिहार विद्यापीठ कैंपस पहुंचे जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने यहां बेघर हुए लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिलाओं ने पप्पू यादव के हाथों को थाम कर उन्हें याद दिलाया कि जिस जज ने उन्हें उनके पहले केस में बेल दिया था, आज उस जज के परिवार को यहां से बेघर किया जा रहा है तो दूसरी और मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने पप्पू यादव को यह बताया उसे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद ने यहां रहने के लिए जगह जमीन दी थी, जिसे आज सरकार के द्वारा वापस लिया जा रहा है. अब इस बुढ़ापे में वह जाए तो जाए कहां.

एक महीने की मोहलत मिलनी चाहिए: इस दौरान बिहार विद्यापीठ पहुंचे जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बेघर हुए लोगों को सांत्वना देते हुए कहा है कि क्योंकि यह फैसला माननीय न्यायालय का है, तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना चाहिए. जाप सुप्रीमो ने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन 24 घंटे में घर खाली करना बेतुका फरमान है. इसलिए उन्होंने इनके लिए कम से कम एक महीने के समय दिए जाने की मांग करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 3, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.