पटना: उत्तरप्रदेश का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलते ही कई राजनैतिक पार्टियों ने बयानबाजी शुरू हो गई है. जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP President tweet On Atik Murder) ने भी इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने ट्वीट किया है कि 'जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है. संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया जाता है, तो वही नंगा नाच होता है जो इलाहाबाद में अभी हुआ है!'
-
जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है।
संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को
राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया
जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो
इलाहाबाद में अभी हुआ है!
">जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 15, 2023
तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है।
संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को
राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया
जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो
इलाहाबाद में अभी हुआ है!जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 15, 2023
तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है।
संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को
राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया
जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो
इलाहाबाद में अभी हुआ है!
ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड: लाइव कैमरों के बीच वो आखिरी 10 सेकेंड...जानें कैसे हुआ मर्डर
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भूना: यूपी का माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अभिरक्षा में लेकर जाया जा रहा था. इसी बीच उन अपराधियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कुछ बाइक सवार लोगों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया. इधर, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अतीक सहित परिवार पर कई आपराधिक मामले थे दर्ज: गौरतलब हो कि अतीक अहमद जो पूरे यूपी का माफिया रहा उसके बाद नेता भी बना. उस पर यूपी में कई मामले दर्ज भी थे. जबकि उसके भाई अशरफ अहमद पर 52 मामले दर्ज थे. जानकारी यह भी मिली है कि कुख्यात अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 4 आपराधिक प्राथमिकी दर्ज हैं. जबकि कुछ दिनों पहले ही पुलिस एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद मारा गया. उसके उपर भी एक मामला चल रहा था. अतीक के बचे हुए बेटे अली और उमर अहमद पर भी कई मामले दर्ज हैं.