पटनाः पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद सभी विरोधी पार्टियां एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस एवं राजद के साथ-साथ अन्य पार्टियां भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
पेट्रोल और डीजल में वृद्धि के खिलाफ जाप का प्रदर्शन
इसी के मद्देनजर भोजपुर में जाप के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जाप के जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार की डबल इंजन की सरकार आम गरीब-किसान, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के हित में कार्य नहीं कर रही है. कोरोना संकट के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं. ऐसे में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों को और दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इन दोनों सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है.
जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं, भागलपुर में भी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल में वृद्धि को लेकर घूरन पीर बाबा चौक से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में पुतला दहन
वहीं, अररिया जिले में भी मक्के के दाम में वृद्धि नहीं होने व डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि के विरोध में जन अधिकार पार्टी की ओर से केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हवन-पूजन कर भी विरोध प्रदर्शन किया.