पटना: एक और नीट और जेईई को लेकर पूरे देश में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में भी छात्र जन अधिकार पार्टी के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने काफी देर तक यातायात बाधित कर इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की.
'कौन लेगा जिम्मेदारी'?
जन अधिकार पार्टी के छात्रों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा सेंटर पर जाने के दौरान कोई छात्र संक्रमण का शिकार होते हैं तो आखिरकार इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
बता दें कि जेईई और नीट परीक्षा की घोषणा के बाद से ही देश भर में छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बीच परीक्षा करवाने पर छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, वहीं, सरकार का कहना है कि परीक्षा को टाला नहीं जा सकता है. हालांकि इस संबंध में दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद परीक्षा होना तय है.