पटना: जन अधिकार पार्टी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर तीन हेल्पलाइन नंबर - 6209213920, 9122162845, 7004091130 आज जारी किए हैं.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल में TMC का करेंगे समर्थन, असम की 4 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: पप्पू यादव
"हेल्पलाइन पर कोरोना पीड़ित अपनी समस्या बता सकते हैं. जन अधिकार पार्टी इस संकट को एक आपदा मानती है और ऐसे लोगों की हरसंभव मदद आपदा पीड़ित की तरह की जाएगी."- पप्पू यादव, अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह है. मरीज सड़क पर हैं. मृतकों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड नहीं है और चारों तरफ भय व्याप्त है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं.
निजी अस्पताल के लिए फीस करें तय
उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के नाम पर पारस सहित सभी निजी अस्पताल लाखों की लूट मचाए हुए हैं. हमारी मांग है कि सरकार सभी निजी अस्पतालों के लिए फीस निर्धारित करें. वहीं, सरकार मेदांता को कोविड अस्पताल बनाएं.
पढ़ें: बिहार में शराबबंदी ढकोसला, तस्करी में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल: पप्पू यादव
राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
जाप अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. हमारी मांग है कि सरकार मजदूरों के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करें. जाप बिहार में बढ़ते अपराध और कोरोना संकट पर सरकारी उदासीनता को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे.