पटनाः जनअधिकार पार्टी (लो) की तरफ से गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन आयोजित की गई. प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, बाढ़, सूखा, मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य मुद्दों पर जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
पटना के बाढ़ अनुमंडल परिसर में भी एक दिवसीय धरना दिया गया. जाप जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम देव सिंह चौहान ने बताया कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है. वहीं युवाशक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में चारों तरफ हत्या, लूट, दुष्कर्म से हाहाकार मचा हुआ है. जबकि सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है.
सुखाड़ और बाढ़ दोनो केटेगगरी से बाहर
जबकि बेगुसराय को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर जाप ने धरना दिया. वहीं बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, बाढ़ एवं सुखाड़ के राहत में अनियमितता और न्यू मोटर व्हीकल एक्ट काला कानून के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया. जाप नेताओं का कहना है कि इसे न तो सुखाग्रस्त में रखा गया है और न ही बाढ़ वाले कटेगरी में. वहीं, मटिहानी शामहो पुल को जल्द से जल्द बनाने की मांग भी दोहराई गई.
नए यातायात कानून से डरे-सहमें हैं लोग
वहीं, सुपौल में शराब के अवैध धंधे, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे को लेकर समाहरणालय द्वार के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी ने बताया कि नए यातायात कानून के तहत सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ बिहार भी पीड़ित है. इस कानून से आमलोग डरे सहमे हैं.
गौरव सिन्हा गया के जाप कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
जाप संरक्षक पप्पू यादव के निर्देश पर गौरव सिन्हा को गया जन अधिकार पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस मौके पर जाप कार्यकारी अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि पूरे लगन के साथ पार्टी के मजबूती और विस्तार करने पर काम करेंगे.
4 सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
वहीं, खगड़िया में जाप कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे युवा शक्ति जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
जबकि मधुबनी में जाप कार्यकर्ताओं ने जिला समरहालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जाप जिला अध्यक्ष बृजकिशोर यादव ने कहा कि पूरे बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. नए व्हीकल एक्ट के तहत 10 गुणा अधिक टैक्स बढ़ा दिया गया है.