पटना: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. बिहटा के राजपुर गांव में जन अधिकार पार्टी के लोगों ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ेंः 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. जाप पार्टी के प्रदेश सचिव बेसलाल कुमार ने कहा कि सरकार को पप्पू यादव की सेवा से बड़ी दिक्कत हो रही थी. लगातार सरकार की नाकामियों का भी पर्दाफाश कर रहे थे. जहां सरकार इस महामारी में खुद को सरेंडर कर चुकी थी. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस महामारी में घर में छुप कर बैठे हुए हैं. इसके बाद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहे थे.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
हर रोज हजारों लोगों को अस्पतालों में उनके परिजनों को खाना खिला रहे थे. लोगों की हर संभव मदद करने का यही उन्हें इनाम मिला है. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. अगर सरकार जल्द से जल्द पप्पू यादव की रिहाई नहीं करती है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हालांकि इससे पूर्व पटना पुलिस ने उन्हें घर में हाउस अरेस्ट किया था. उसके बाद लॉकडाउन उल्लंघन मामले को लेकर गांधी मैदान थाने में पुलिस ने अपने कस्टडी में रखा था.