पटनाः बिहार में बिजली दर में वृद्धि के विरोध में आज शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी ने विरोध मार्च (JAP march from Income Tax Golambar) निकाला. आयकर गोलंबर से लेकर विद्युत कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता बिजली विभाग पर लूट खसोट करने का आरोप लगा रहे थे. वे बिजली दर में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे थे. पार्टी के नेता का कहना था कि पहले ही बिजली विभाग बिल बढ़ा चढ़ाकर लूट खसोट कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: '4 साल तक सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी नहीं की'- ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव
सरकार को चेतावनीः जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर भी इस मार्च में शामिल थे. उन्होंने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है. बिजली विभाग का निजीकरण करके जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 'यह बिजली विभाग नहीं यह लूट विभाग है. अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी के द्वारा आगे और उग्र प्रदर्शन की जाएगी'.
बिजली कंपनी के कारनामे से आक्रोश: बता दें कि बिजली बिल को लेकर लोगों में पहले से काफी आक्रोश देखा जाता रहा है. पहले कई ऐसे मामले भी आए हैं जिसमें ताला बंद घरों के भी काफी ज्यादा बिजली बिल आ चुका है. किसी झोपड़ी वाले घर का भी लाखों का बिजली बिल भेजा जा चुका है. वहीं बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. इसे लेकर भी लोगों में आक्रोश है. इस बीच बिजली की दर में 24. 10% की वृद्धि के बाद आम लोगों में आक्रोश है. राजनीतिक दल भी सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं.
"आयकर गोलंबर से लेकर विद्युत कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया. यह बिजली विभाग नहीं यह लूट विभाग है. अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी के द्वारा आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा"- राजू दानवीर, प्रदेश अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी