पटना: उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन (Operation of trains at Patna Junction) काफी धीमा हो गया है. यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन प्रतिदिन घंटे 2 घंटे विलंब से पहुंच रही है. जिससे कि यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है. राजधानी पटना भी आज घने कोहरे से घिरा हुआ है. ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्री रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहते हैं लेकिन कोहरे के कारण यात्रियों को घंटे नहीं बल्कि 8 घंटे तक भी ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.
पढ़ें-पटना: घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित, कई गाड़ियों को किया गया रद्द
ऐसा है ट्रेनों का हाल: सुबह में आने वाली ट्रेन शाम तक पहुंच रही है जिस कारण से रेल यात्रियों को बैठे-बैठे रेलवे स्टेशन पर परेशान होना पड़ रहा है. मालदा पटना एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से चल रही है, पूरी पटना 1 घंटे लेट चल रही है, जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट 8 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट से चल रही है, बरौनी पटना आरा रघुनाथपुर आधे घंटे विलंब से चल रही है. 5 घंटे 8 घंटे लेट चलने वाली ट्रेनों के रेलयात्री जानकारी मिलते ही अपने घर लौट जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि घने कोहरे को देखते हुए पटना सिंगरौली 13350 को रद्द कर दिया गया है. वीरांगना लक्ष्मीबाई कोलकाता प्रथम संग्राम सुपरफास्ट भी रद्द किया गया है.
कई ट्रेनें हुई रद्द: 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ सुपरफास्ट को भी रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का मानना है कि ठंड और घने कोहरे के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही है, लेकिन घना कोहरा होने के कारण कुछ ट्रेन को रद्द भी किया गया है, जिससे कि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा बनी रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर फोग डिवाइस लगाया जा रहा है घने कोहरे में भी ट्रेनों को हर चीज की जानकारी मिलेगी और आसानी से वह घने कोहरे से आगे बढ़ते हुए गंतव्य तक पहुंच पाएंगे.
"पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर फोग डिवाइस लगाया जा रहा है घने कोहरे में भी ट्रेनों को हर चीज की जानकारी मिलेगी और आसानी से वह घने कोहरे से आगे बढ़ते हुए गंतव्य तक पहुंच पाएंगे."-पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पढ़ें-बिहार में बढ़ा ठंड का सितम, गया में सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान