पटना (बिहटा) : जिले के बिहटा प्रखंड के परेव पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत जल मीनार का निर्माण किया गया है. इस जल मीनार का उद्घाटन मुखिया संगीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है. इससे गांव के लोगों को शहर वाली सुविधा मिल सकेगी.
बिहार सरकार की योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना के तहत बने जल मीनार का पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. राजधानी में शुक्रवार को बिहटा प्रखंड के परेव पंचायत के वार्ड नं-8 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत 14 लाख 56 हजार रुपये की लागत से मीनार बनाया गया है.
घर-घर पहुंचेगा स्वच्छ जल
कोरोना वायरस से घोषित किए गए लॉकडाउन की वजह से कामों को लेकर पंचायत में समस्याएं थी. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद काम को पूरा किया गया. अब पंचायत के वार्ड-8 के तमाम लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है कि अब घर-घर तक साफ स्वच्छ जल पहुंचेगा.
गांव में मिलेगी शहरों जैसी सुविधाएं
मुखिया संगीत कुमारी ने बताया कि सात निश्चय योजना से गांव में शहरों जैसी सुविधा विकसित होगी. मुख्यमंत्री ने ‘हर घर जल हर घर नल' पहुंचाने का संकल्प लिया है. इसके अंतर्गत गली-नली, शौचालय इत्यादि का निर्माण और स्वच्छ पेयजल प्रमुखता से उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना में मुख्य रूप से गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना, घर का सम्मान, हर घर नल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात प्रमुखता से की गई है. इसमें ग्राम पंचायत का रोल अहम होगा.
सड़क और शौचालय का निर्माण
इस योजना के अन्तर्गत गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वहीं जो गांवों में सिर्फ शहरी सुविधाएं नहीं होने के चलते छोड़ देते है, उनका पलायन भी रूकेगा, जिससे गांव में चहल-पहल बरकरार रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बिहार के तमाम प्रखंड के पंचायतों में सात निश्चय योजना चलाया जा रहा है. इसमें हर घर जल के साथ-साथ सड़क, शौचालय बनाने का काम चल रहा है. इसको लेकर कई पंचायत में पूरा भी किया जा चुका है, तो कई पंचायत में योजना अभी भी जारी है.