पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके के खास महल मोहल्ले में ब्लड का काला कारोबार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्लड की कालाबाजारी करने वाले दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार यूनिट खून भी बरामद किया गया है.
पोस्टल पार्क इलाके के खास महल के एक छोटे से कमरे में इस मानव खून का काला कारोबार चल रहा था. इसकी जानकारी जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा को मिली. पुलिस ने रविवार की रात खास महल के उस मकान में छापेमारी कर खून की खरीद-बिक्री कर रहे एक डोनर के साथ इस गिरोह के सरगना संतोष को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मालूम चला कि इस काले धंधे के तार कई निजी अस्पताल से जुड़े हैं.
अभियुक्त ने दी जानकारी
बताया जाता है कि खून के ये सौदागर डोनर के एक यूनिट के बदले दो यूनिट निकाल लिया करते थे. जिसकी भनक डोनर को भी नहीं लगती थी. खून लेने के बाद इस गिरोह का सरगना डोनर को तुरंत आयरन की गोली खिला देता था. वहीं, इस मामले में पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त सोनू ने बताया कि पहले ब्लड डोनर हुआ करता था. जो बाद में संतोष के गिरोह के साथ जुड़ गया और कुछ रुपये के लालच में वो खून के इस काले धंधे में शामिल हो गया.
ऐसे होती थी ब्लड की कालाबाजारी
गिरोह का सरगना संतोष ने बताया कि एक यूनिट खून के बदले वह दोनों को 1000 रुपया दिया करता था. उसी के गिरोह में शामिल सोनू को 1500 रुपये मिलते थे. आरोपी ने कहा कि सोनू का काम खून देने वाले लोगों को संतोष के अड्डे तक पहुंचाने का रहता था.