पटनाः बिहार में उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर पार्टी के अंदर नाराजगी (Displeasure in JDU over Upendra Kushwaha statement) बढ़ रही है. सवर्ण आरक्षण को लेकर पार्टी के राज्य परिषद की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर पार्टी के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह नाराजगी जताई. कहा कि सर्वण के आरक्षण को लेकर बोलने से पहले स्टडी कर लेना चाहिए. उनके बयान से पार्टी में सही मैसेज नहीं जा रहा है. इससे पार्टी को भारी नुकसान होगा.
यह भी पढ़ेंः दोबारा JDU प्रदेश अध्यक्ष चुने गए उमेश कुशवाहा, सीएम नीतीश ने दिया प्रमाण-पत्र
पार्टी के अंदर नाराजगीः जदयू (Janata Dal United) राज्य परिषद की बैठक में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उच्च वर्ग को आर्थिक आधार पर जो आरक्षण को लेकर बयान दिया है. उपेंद्र ने जिस प्रकार से बातें कहीं इस बात को लेकर पार्टी के अंदर नाराजगी दिख रही है. उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. जय ने कहा कि आर्थिक आधार पर सवर्ण वर्ग को जो आरक्षण दिया गया है वह सही फैसला है. नीतीश कुमार विधानसभा से सबसे पहले पास कराने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उपेंद्र कुशवाहा को बोलने से पहले स्टडी कर लेना चाहिए.
उमेश कुशवाहा को दी बधाईः उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी के अंदर नाराजगी बढ़ती जा रही है. पार्टी के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने राज्य परिषद की बैठक में उमेश कुशवाहा को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बधाई दी. जय ने पार्टी के कार्यकर्ता को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. वहीं दूसरी तरफ जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के सवर्ण आरक्षण को लेकर पार्टी के राज्य परिषद की बैठक में दिए बयान पर खुलकर नाराजगी जताई.
सही ढंग से स्टडी नहीं कियेः जय कुमार सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने सही ढंग से स्टडी नहीं किये हैं. सवर्ण वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया है. जातीय आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता है. जिस प्रकार से दलित वर्ग को दिया गया. आरक्षण में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिल सकता है उसी प्रकार से आर्थिक आधार पर सवर्ण को आरक्षण दिया गया है. इसको गलत ढंग से उपेंद्र कुशवाहा इंटरप्रेट कर रहे हैं.
"आरक्षण दिए जाने के बाद देश में पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे हैं जो विधानसभा से सबसे पहले इसको पास करवाया. इसलिए पार्टी को इसका समर्थन करना चाहिए. जय ने कहा उपेंद्र कुशवाहा के उठाए गए मुद्दे से गलत मैसेज सवर्ण वर्ग में न चला जाए इसलिए मैंने अपनी बात कही है. और बेहतर होगा उपेंद्र कुशवाहा ठीक ढंग से पूरे मामले को स्टडी कर लें. आर्थिक आधार पर सवर्णों को जो आरक्षण दिया गया है बिल्कुल सही है. यह आरक्षण सभी वर्ग के लिए नहीं है." - जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री