पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्ति का ब्यौरा (Deputy CM Tejashwi Yadav) देने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सवाल खड़े किए हैं. इस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि बिहार के सभी मंत्रियों ने ईमानदारी पूर्वक अपना संपत्ति का ब्यौरा दे दिया है. लेकिन भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. (Tejashwi Yadav assets) (sushil modi on Tejashwi Yadav assets)
पढ़ें- बिहार के मंत्रियों ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति, CM और डिप्टी CM से ज्यादा दौलतमंद हैं उनके मंत्री
जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में एक परंपरा है, एक कानून है. सभी को विवरण देना होता है. सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति पूछनी चाहिए. अगर संपत्ति की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देता होता तो उसके लिए कोर्ट है और कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ केस करें. अगर वह गलत होगा तो उस पर कार्रवाई होगी. जो व्यापारी देश की संपत्ति लूट कर भाग गए उनकी संपत्ति लाने का वादा कहां चला गया? बीजेपी के लोगों के लिए बड़बोलापन अच्छा नहीं है.
"बिहार में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा देने की बात कही है. हर साल जितने भी मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं वह अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हैं. ऐसी व्यवस्था केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है. बिहार में अच्छी व्यवस्था है और जहां तक बीजेपी के नेताओं की बात है तो बीजेपी के नेता अगर बिहार सरकार के किसी मंत्री के संपत्ति के विवरण पर बयान देते हैं तो उन्हें अच्छे से समझ लेना चाहिए कि जो संपत्ति का ब्यौरा मंत्रियों ने दिया है वह जारी की जाती है. कहीं से उन्हें कोई शक लगे तो वह कोर्ट में क्यों नहीं जाते हैं."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
बिहार के मंत्रियों ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्योरा: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्रियों ने संपत्ति का ब्यौरा जारी किया (Bihar Cabinet Ministers Released Property Details) है. इस सरकार के कई मंत्री करोड़पति हैं. वहीं कई मंत्री अपने पास हथियार रखने के शौकीन हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपत्तियों के सार्वजनिक करने के बाद सारे मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कार्यकाल से खुद के साथ साथ मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा हर साल सार्वजनिक करवाते हैं. जहां मुख्यमंत्री के पास 16 लाख 8 हजार की चल और 58 लाख 50हजार रुपए की अचल संपत्ति और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
नीतीश कुमार ने यह परिपाटी शुरू की थी : 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू की थी, जहां हर साल के पहले दिन वो खुद और अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा आम जनता के सामने पेश करते हैं. इसी परंपरा को एक बार फिर दोहराते हुए नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया.
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर साधा था निशाना: सुशील मोदी ने कहा था कि तेजस्वी यादव बतायें कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का डी-1088 नबंर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं. यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं तो क्या है?