पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों आमने-सामने हैं. तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों के बाद जगदानंद सिंह का सब्र का बांध आखिर टूट गया है. उन्होंने कह दिया है कि वे तेजप्रताप को नहीं जानते हैं.
इसे भी पढे़ं- तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर उठाए सवाल, कहा- हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई कर के दिखाएं
दरअसल, गुरूवार को राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह से जब पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव के बगावती सुर खुलेआम दे रहे चुनौतियों के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा-कौन तेजप्रताप? हम तेजप्रताप को नहीं जानते हैं. छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को निष्कासित किए जाने पर जगदानंद सिंह ने कहा कि यह राजद का अंदरूनी मामला है.
"छात्र राजद बनाने का प्रदेश अध्यक्ष को अधिकार है. पार्टी के संविधान के धारा 25 में इसका जिक्र है. इस अधिकार के तहत प्रदेश अध्यक्ष ही संगठन का अध्यक्ष बना सकते हैं. उस पद पर कोई था ही नहीं तो किसी को हटाने और किसी से पूछने का कोई मामला ही नहीं है."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
इसे भी पढे़ं- जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष
छात्र राजद के कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव के द्वारा जगदानंद सिंह को हिटलकर कहे जाने के सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमको कोई कुछ नहीं कहता और हमने कुछ नहीं सुना है. किसी से कोई नाराजगी है ही नहीं. मैं बीमार था इसलिए कार्यालय नहीं आ पा रहा था. बाकी कोई कार्यक्रम करता है तो मैं उसे नहीं रोक सकता.
"मेरे लिए पार्टी पहली प्राथमिकता है. उससे ऊपर कोई नहीं है. चाहे वो कोई भी हो. मेरा बेटा ही क्यों नहीं हो. मैं किसी तेजप्रताप को नही जानता हूं. मैं सिर्फ लालू प्रसाद यादव को जानता हूं. हमसे गलती हुई हमने संगठन नहीं बनाया था. कल इसे बनाया गया. इसमे किसी को हटाने का कोई मामला ही नही है. हमारे फोन पर किसी का फोन आता है तो उसे अटेंड किया जाता है. अटेंड नहीं किए जाने की स्थिति में बाद में कॉल किया जाता है. कोई यह नहीं कह सकता है कि हम उनका कॉल नहीं उठाते हैं. "- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
इसे भी पढे़ं- तेजप्रताप की नाराजगी पर बोले तेजस्वी- 'जब सबकुछ हम हैं तो चिंता काहे करते हैं'
बता दें कि काफी दिनों से राजद दफ्तर नहीं पहुंच रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बुधवार अचानक राजद दफ्तर पहुंचे थे. पार्टी ऑफिस पहुंचते ही उन्होंने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गगन कुमार को नियुक्त कर दिया. इसके बाद से तेजप्रताप यादव नाराज बताए जाते है. वे लगातार जगदानंद सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
अपने करीबी आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया है कि अगर हिम्मत हैं तो प्रदेश अध्यक्ष मुझपर कार्रवाई करें. इसके बाद से यह तो साफ हो गया है कि राजद में सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने किसी भी नाराजगी से इंकार किया है.