ETV Bharat / state

राजद कार्यालय में जयंती : जगदानंद सिंह ने कहा, समाजवादी विचारधारा के नायक थे सदाशिव शाने गुरु - समाजवादी विचारधारा के नायक थे सदाशिव शाने

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी विचारधारा के नायक मराठी लेखक, स्वतत्रंता सेनानी सदाशिव शाने गुरू की जयंती मनायी गयी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में नेताओं ने उनके तैलचित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. जगदानंद सिंह ने उनके योगदान को याद किया.

सदाशिव शाने गुरु
सदाशिव शाने गुरु
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:25 PM IST

पटना: सदाशिव शाने गुरु ने हमेशा जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ झंडा उठाया. वह समाजवादी विचारधारा के नायक थे. ये बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहीं. शनिवार को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में समाजवादी विचारधारा के नायक मराठी लेखक, शिक्षक, स्वतत्रंता सेनानी और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सदाशिव शाने गुरु की जयंती मनायी (Sadashiv Shane birth anniversary in RJD office) गयी.

इसे भी पढ़ेंः कालचक्र पूजा : विदेशियों की इसमें क्यों होती है आस्था, क्या है बौद्धों की विशेष पूजा

'सदाशिव शाने गुरु ने समाजवादी विचारधारा और आजादी आंदोलन को मजबूती प्रदान की. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 15 महीने धुले (महाराष्ट्र) की जेल में रहे. आजादी आंदोलन के दौरान आठ बार जेल गये. जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ मजबूती से आंदोलन चलाया' - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद



दांडी यात्रा में शामिल हुए: इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. अपने संबोधन में जगदानंद सिंह ने कहा कि सदाशिव शाने गुरु ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर आजादी के आंदोलन में भाग लिया था. 1930 में दाण्डी यात्रा में शामिल हुए थे. ये अपनी लेखनी और कविता के माध्यम से समाजवादी आंदोलन को धार दिया था. स्कूल में अध्ययन करते हुए इन्होंने विद्यार्थी नामक पुस्तक लिखी जिसे लोगों ने काफी पंसद किया.

इसे भी पढ़ेंः बोधगया में महाकड़ाही: कालचक्र पूजा में रोज बनेगा 2 लाख 'फागलेप', 75 हजार लीटर चाय

आजादी के आंदोलन में सक्रियः जगदानंद सिंह ने कहा कि इन्होंने करीब 100 पुस्तकें लिखी जो समाजवादी विचारधारा और आजादी आंदोलन को मजबूती प्रदान की. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 15 महीने धुले (महाराष्ट्र) की जेल में रहे. आजादी आंदोलन के दौरान आठ बार जेल गये. साथ ही जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ मजबूती से आंदोलन और कार्यक्रम चलाया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व एमपी विजय कृष्णा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, विनोद कुमार यादवेन्दु, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, रामाशिष यादव, सगंठन महासचिव राजेश यादव के अलावा कई अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

पटना: सदाशिव शाने गुरु ने हमेशा जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ झंडा उठाया. वह समाजवादी विचारधारा के नायक थे. ये बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहीं. शनिवार को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में समाजवादी विचारधारा के नायक मराठी लेखक, शिक्षक, स्वतत्रंता सेनानी और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सदाशिव शाने गुरु की जयंती मनायी (Sadashiv Shane birth anniversary in RJD office) गयी.

इसे भी पढ़ेंः कालचक्र पूजा : विदेशियों की इसमें क्यों होती है आस्था, क्या है बौद्धों की विशेष पूजा

'सदाशिव शाने गुरु ने समाजवादी विचारधारा और आजादी आंदोलन को मजबूती प्रदान की. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 15 महीने धुले (महाराष्ट्र) की जेल में रहे. आजादी आंदोलन के दौरान आठ बार जेल गये. जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ मजबूती से आंदोलन चलाया' - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद



दांडी यात्रा में शामिल हुए: इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. अपने संबोधन में जगदानंद सिंह ने कहा कि सदाशिव शाने गुरु ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर आजादी के आंदोलन में भाग लिया था. 1930 में दाण्डी यात्रा में शामिल हुए थे. ये अपनी लेखनी और कविता के माध्यम से समाजवादी आंदोलन को धार दिया था. स्कूल में अध्ययन करते हुए इन्होंने विद्यार्थी नामक पुस्तक लिखी जिसे लोगों ने काफी पंसद किया.

इसे भी पढ़ेंः बोधगया में महाकड़ाही: कालचक्र पूजा में रोज बनेगा 2 लाख 'फागलेप', 75 हजार लीटर चाय

आजादी के आंदोलन में सक्रियः जगदानंद सिंह ने कहा कि इन्होंने करीब 100 पुस्तकें लिखी जो समाजवादी विचारधारा और आजादी आंदोलन को मजबूती प्रदान की. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 15 महीने धुले (महाराष्ट्र) की जेल में रहे. आजादी आंदोलन के दौरान आठ बार जेल गये. साथ ही जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ मजबूती से आंदोलन और कार्यक्रम चलाया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व एमपी विजय कृष्णा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, विनोद कुमार यादवेन्दु, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, रामाशिष यादव, सगंठन महासचिव राजेश यादव के अलावा कई अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.