ETV Bharat / state

CM पर जगदानंद का सीधा हमला, कहा- जानबूझकर 6 जुलाई तक लगाई पाबंदी

RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर 6 जुलाई तक कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत पाबंदी लगा दी है. जिससे RJD का स्थापना दिवस समारोह नहीं हो पाये.

RJD
RJD
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 10:59 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अच्छी तरह से पता है कि 5 जुलाई को राजद का स्थापना दिवस होता है. हम हर साल इस मौके पर बड़ा आयोजन करते हैं. हम लोग इस बार कोई आयोजन ना कर पाएं, इसीलिए उन्होंने 6 जुलाई तक कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत पाबंदी लगा दी.

ये भी पढ़ें: RJD के सिल्वर जुबली समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में, दिल्ली से लालू करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में जगदानंद सिंह ने कहा कि पिछले साल भी मार्च में राजद का राजगीर में प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला था. उस समय भी मुख्यमंत्री ने उसके पहले ही लॉकडाउन लगा दिया था. इस बार हम लोग स्थापना दिवस की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने 6 जुलाई तक पाबंदी लगा दी. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार खुद तो बड़ा आयोजन कर नहीं सकते और हमें भी नहीं करने दे रहे हैं.

देखें वीडियो

सुशील मोदी पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने पर सवाल खड़े किए थे. सुशील मोदी ने कहा था कि लालू यादव को जमानत राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए नहीं मिली है. उन्हें खराब स्वास्थ्य की वजह से आराम करना चाहिए और पटना आकर कोरोना का टीका लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कम से कम सुशील मोदी ने स्वीकार तो किया कि लालू यादव (RJD Lalu Yadav) के कहने पर सभी लोग टीका लगवा लेंगे. राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता टीका लगवा रहे हैं लेकिन सरकार वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस 5 जुलाई को है. इस मौके पर वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे जबकि तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पटना से समारोह में शामिल होंगे.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अच्छी तरह से पता है कि 5 जुलाई को राजद का स्थापना दिवस होता है. हम हर साल इस मौके पर बड़ा आयोजन करते हैं. हम लोग इस बार कोई आयोजन ना कर पाएं, इसीलिए उन्होंने 6 जुलाई तक कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत पाबंदी लगा दी.

ये भी पढ़ें: RJD के सिल्वर जुबली समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में, दिल्ली से लालू करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में जगदानंद सिंह ने कहा कि पिछले साल भी मार्च में राजद का राजगीर में प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला था. उस समय भी मुख्यमंत्री ने उसके पहले ही लॉकडाउन लगा दिया था. इस बार हम लोग स्थापना दिवस की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने 6 जुलाई तक पाबंदी लगा दी. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार खुद तो बड़ा आयोजन कर नहीं सकते और हमें भी नहीं करने दे रहे हैं.

देखें वीडियो

सुशील मोदी पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने पर सवाल खड़े किए थे. सुशील मोदी ने कहा था कि लालू यादव को जमानत राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए नहीं मिली है. उन्हें खराब स्वास्थ्य की वजह से आराम करना चाहिए और पटना आकर कोरोना का टीका लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कम से कम सुशील मोदी ने स्वीकार तो किया कि लालू यादव (RJD Lalu Yadav) के कहने पर सभी लोग टीका लगवा लेंगे. राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता टीका लगवा रहे हैं लेकिन सरकार वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस 5 जुलाई को है. इस मौके पर वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे जबकि तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पटना से समारोह में शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 3, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.