ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जमाया कब्जा, RJD का भी खुला खाता - जनरल सेक्रेटरी

जनाधिकार छात्र परिषद ने अध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर कब्जा जमाया. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद राजद के खाते में गई. जनरल सेक्रेटरी पद एबीवीपी तो ट्रेजरर पद पर आईसा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. खास बात यह रही कि इस बार छात्र जेडीयू का खाता भी नहीं खुल सका.

pu student union election
PU छात्र संघ चुनाव
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:53 AM IST

पटनाः पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कॉलेजों में काउंसलर पद के साथ-साथ प्रेसिडेंट पद, वॉइस प्रेसिडेंट पद, जनरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट सेक्रेट्री, ट्रेजरर के भी परिणाम घोषित हो चुके हैं. खास बात यह है कि इस बार छात्र जेडीयू का हाल बुरा रहा. जहां, जेएसीपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, एबीवीपी का भी प्रदर्शन भी फीका रहा.

बता दें कि छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने सभी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाया.

patna
विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र देते वीसी

अध्यक्ष पद

  • जेएसीपी के मनीष कुमार अध्यक्ष पद पर 440 वोट से विजयी हुए हैं.
  • मनीष ने 2815 वोट प्राप्त किया जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के आयुष ने 2375 मत हासिल की.

वाइस प्रेसिडेंट पद

  • वाइस प्रेसिडेंट के पद पर राजद ने कब्जा जमाया है. राजद उम्मीदवार निशांत कुमार ने लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 701 वोट से परास्त किया.
  • निशांत को 2910 वोट मिले वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 2209 वोट प्राप्त किया.

ज्वाइंट सेक्रेट्री पद

  • ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर भी जेएसीपी ने परचम लहराया. जेएसीपी प्रत्याशी अमीर राजा ने 521 वोट से जीत हासिल की है.
  • उन्हें 3143 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के हंसिका दयाल ने 2612 वोट हासिल की.

जनरल सेक्रेटरी

  • वहीं, जनरल सेक्रेटरी पद एबीवीपी के खाते में गया. एबीवीपी उम्मीदवार प्रियंका श्रीवास्तव ने निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवल कुमार को 862 मतों हराया.
  • जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी उज्जवल कुमार ने 2869 वोट प्राप्त किया.

ट्रेजरर पद

  • इस पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने 426 मतों से जीत हासिल की.
  • उन्हें 2238 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार निशांत कुमार ने 1812 मत हासिल किया.
    ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एआईएसएफ से गठबंधन लाभदायक
जेएसीपी से प्रेसिडेंट के पद पर परचम लहराने के बाद मनीष कुमार ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रहित हित में काम करना है. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह विश्वविद्यालय में पानी, बेहतर क्लास रूम की व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे. मनीष कुमार ने इस जीत को छात्र-छात्राओं का विजय बताया. उन्होंने कहा कि एआईएसएफ से गठबंधन करने से उन्हें फायदा मिला.

patna
ईटीवी भारत से बात करते नव निर्वाचित अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव में 5 पदों पर इन छात्रों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

पीयू में नये युग की शुरुआत
अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर मनीष कुमार ने जाप संरक्षक पप्पू यादव का शुक्रियादा किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और स्टूडेंट ने उस पर विश्वास जताया है. इस जीत में पप्पू यादव भी हिस्सेदार हैं. बता दें कि पप्पू यादव जाप प्रत्याशी को जीत की बधाई देने पीयू पहुंचे थे. मनीष ने कहा कि चुनाव परिणाम से पीयू में बहुत बदलाव होगा. लम्बे अरसे के बाद बहुजनों ने यहां परचम लहराया है. अगले दिन से ही स्टूडेंट के हित के लिए काम करना शुरू कर देंगे.

पटनाः पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कॉलेजों में काउंसलर पद के साथ-साथ प्रेसिडेंट पद, वॉइस प्रेसिडेंट पद, जनरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट सेक्रेट्री, ट्रेजरर के भी परिणाम घोषित हो चुके हैं. खास बात यह है कि इस बार छात्र जेडीयू का हाल बुरा रहा. जहां, जेएसीपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, एबीवीपी का भी प्रदर्शन भी फीका रहा.

बता दें कि छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने सभी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाया.

patna
विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र देते वीसी

अध्यक्ष पद

  • जेएसीपी के मनीष कुमार अध्यक्ष पद पर 440 वोट से विजयी हुए हैं.
  • मनीष ने 2815 वोट प्राप्त किया जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के आयुष ने 2375 मत हासिल की.

वाइस प्रेसिडेंट पद

  • वाइस प्रेसिडेंट के पद पर राजद ने कब्जा जमाया है. राजद उम्मीदवार निशांत कुमार ने लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 701 वोट से परास्त किया.
  • निशांत को 2910 वोट मिले वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 2209 वोट प्राप्त किया.

ज्वाइंट सेक्रेट्री पद

  • ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर भी जेएसीपी ने परचम लहराया. जेएसीपी प्रत्याशी अमीर राजा ने 521 वोट से जीत हासिल की है.
  • उन्हें 3143 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के हंसिका दयाल ने 2612 वोट हासिल की.

जनरल सेक्रेटरी

  • वहीं, जनरल सेक्रेटरी पद एबीवीपी के खाते में गया. एबीवीपी उम्मीदवार प्रियंका श्रीवास्तव ने निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवल कुमार को 862 मतों हराया.
  • जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी उज्जवल कुमार ने 2869 वोट प्राप्त किया.

ट्रेजरर पद

  • इस पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने 426 मतों से जीत हासिल की.
  • उन्हें 2238 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार निशांत कुमार ने 1812 मत हासिल किया.
    ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एआईएसएफ से गठबंधन लाभदायक
जेएसीपी से प्रेसिडेंट के पद पर परचम लहराने के बाद मनीष कुमार ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रहित हित में काम करना है. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह विश्वविद्यालय में पानी, बेहतर क्लास रूम की व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे. मनीष कुमार ने इस जीत को छात्र-छात्राओं का विजय बताया. उन्होंने कहा कि एआईएसएफ से गठबंधन करने से उन्हें फायदा मिला.

patna
ईटीवी भारत से बात करते नव निर्वाचित अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव में 5 पदों पर इन छात्रों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

पीयू में नये युग की शुरुआत
अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर मनीष कुमार ने जाप संरक्षक पप्पू यादव का शुक्रियादा किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और स्टूडेंट ने उस पर विश्वास जताया है. इस जीत में पप्पू यादव भी हिस्सेदार हैं. बता दें कि पप्पू यादव जाप प्रत्याशी को जीत की बधाई देने पीयू पहुंचे थे. मनीष ने कहा कि चुनाव परिणाम से पीयू में बहुत बदलाव होगा. लम्बे अरसे के बाद बहुजनों ने यहां परचम लहराया है. अगले दिन से ही स्टूडेंट के हित के लिए काम करना शुरू कर देंगे.

Intro:छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. पटना विश्वविद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट रास बिहारी सिंह ने सभी जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाया.


Body:जेएसीपी के मनीष कुमार अध्यक्ष पद पर 440 वोट से विजयी हुए हैं और उन्हें 2815 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के आयुष 2375 मत ही ला सके.
जेएसीपी के अमीर राजा ने जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर 521 वोट से जीत हासिल की है और उन्हें 3143 वोट मिले हैं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के हंसिका दयाल 2612 वोट ला सकी.
वाइस प्रेसिडेंट के पद पर राजद के निशांत कुमार 701 वोट से जीते और उन्हें 2910 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार 2209 वोट ला सके.
जनरल सेक्रेटरी के पद पर प्रियंका श्रीवास्तव एबीवीपी के 862 मतों से विजयी रही. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवल कुमार ने 2869 वोट लाए.
ट्रेजरर की पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने 426 मतों से जीत हासिल की उन्हें 2238 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार निशांत कुमार ने 1812 मत हासिल किए.


Conclusion:जेएसीपी से प्रेसिडेंट के पद पर जीते मनीष कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वह छात्रों के हित की काम करेंगे. उन्होंने कहा कि और छात्रों के पानी और क्लास रूम की व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे. मनीष ने कहा कि यह जीत छात्रों की जीत है और एआईएसएफ से गठबंधन का उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा कि या पप्पू यादव के काम का नतीजा है कि छात्रों ने विश्वास जताया है और इस जीत के पप्पू यादव भी हिस्सेदार हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.