पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में पटना नगर निगम ने अपने कोरोना संक्रमित कर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. लेकिन इस आइसोलेशन वार्ड को देखने पर उसे ही इलाज की जरूरत महसूस हो रही है.
दरअसल, इस वार्ड में जगह-जगह पर शीशे टूटे हुए हैं. वहीं, कमरों की छतों से भी पानी टपकता है. साथ ही यहां बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. पटना नगर निगम में लगभग 20 से 25 वार्ड पार्षद और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और अपने कर्मचारियों के लिए पटना में 2 जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.
बाहर से ही समझ आ रही वार्ड की बदहाली
निगम के इस आइसोलेशन वार्ड के बाहरी सुरक्षा दीवार की बात करें तो कोई भी किसी वक्त वार्ड तक पहुंच सकता है. संक्रमित भी आसानी से यहां से बाहर आ-जा सकते हैं. आइसोलेशन वार्ड की देख-रेख कर रहे निगम कर्मी का कहना है कि आज तो मात्र 15 बेड लगाए गए हैं, आगे मरीजों की संख्या बढ़ने पर और भी बेड की संख्या बढ़ेगी. साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.