ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के इस आइसोलेशन वार्ड को खुद है इलाज की जरूरत! - isolation ward is in bad condition

निगम का आइसोलेशन वार्ड इतनी जर्जर हालत में है कि उसे खुद इलाज की जरूरत जान पड़ती है. यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.

आइसोलेशन वार्ड
आइसोलेशन वार्ड
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:32 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में पटना नगर निगम ने अपने कोरोना संक्रमित कर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. लेकिन इस आइसोलेशन वार्ड को देखने पर उसे ही इलाज की जरूरत महसूस हो रही है.

patna
जर्जर हॉल में बना आइसोलेशन वार्ड

दरअसल, इस वार्ड में जगह-जगह पर शीशे टूटे हुए हैं. वहीं, कमरों की छतों से भी पानी टपकता है. साथ ही यहां बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. पटना नगर निगम में लगभग 20 से 25 वार्ड पार्षद और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और अपने कर्मचारियों के लिए पटना में 2 जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

बाहर से ही समझ आ रही वार्ड की बदहाली
निगम के इस आइसोलेशन वार्ड के बाहरी सुरक्षा दीवार की बात करें तो कोई भी किसी वक्त वार्ड तक पहुंच सकता है. संक्रमित भी आसानी से यहां से बाहर आ-जा सकते हैं. आइसोलेशन वार्ड की देख-रेख कर रहे निगम कर्मी का कहना है कि आज तो मात्र 15 बेड लगाए गए हैं, आगे मरीजों की संख्या बढ़ने पर और भी बेड की संख्या बढ़ेगी. साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में पटना नगर निगम ने अपने कोरोना संक्रमित कर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. लेकिन इस आइसोलेशन वार्ड को देखने पर उसे ही इलाज की जरूरत महसूस हो रही है.

patna
जर्जर हॉल में बना आइसोलेशन वार्ड

दरअसल, इस वार्ड में जगह-जगह पर शीशे टूटे हुए हैं. वहीं, कमरों की छतों से भी पानी टपकता है. साथ ही यहां बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. पटना नगर निगम में लगभग 20 से 25 वार्ड पार्षद और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और अपने कर्मचारियों के लिए पटना में 2 जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

बाहर से ही समझ आ रही वार्ड की बदहाली
निगम के इस आइसोलेशन वार्ड के बाहरी सुरक्षा दीवार की बात करें तो कोई भी किसी वक्त वार्ड तक पहुंच सकता है. संक्रमित भी आसानी से यहां से बाहर आ-जा सकते हैं. आइसोलेशन वार्ड की देख-रेख कर रहे निगम कर्मी का कहना है कि आज तो मात्र 15 बेड लगाए गए हैं, आगे मरीजों की संख्या बढ़ने पर और भी बेड की संख्या बढ़ेगी. साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.