ETV Bharat / state

T20 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले ईशान के मम्मी-पापा ने जतायी ये इच्छा, सुनिए क्या कहा

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के मैच को लेकर क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता उत्साहित हैं. इसके साथ ही ईशान का टीम में सेलेक्शन होने को लेकर भी सभी खुशी हैं. सभी की चाहत है कि ईशान मैच में खेले और बेहतर परफॉर्म करे. पढ़ें रिपोर्ट...

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:22 PM IST

t-20 world cup 2021
ishan-kishan-mother-father-exited-

पटना: T20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. ऐसे में मुकाबले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. बिहार में भी मैच को लेकर उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है. वजह है ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम में होना. लंबे अरसे के बाद वर्ल्ड कप टीम में बिहार के रहने वाले खिलाड़ी का चयन हुा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ईशान किशन के माता-पिता और परिवार जनों से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

यह भी पढ़ें- ईशान किशन के दोस्त ने खोले कई राज, कहा- दुआ है वर्ल्ड कप के सभी मैचों में खेले आतिशी पारी

'वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा है. इस बात की बेहद खुशी है. जिस प्रकार से पिछले तीन मैचों में ईशान का फॉर्म रहा है, उससे और बहुत अच्छा लग रहा है. मैं चाहता हूं कि ईशान का यह फॉर्म बरकरार रहे. भारतीय टीम के जीत में वह योगदान दें. बिहार के सभी लोग और सभी उनके शुभचिंतक चाहते हैं कि पहला मैच पाकिस्तान के साथ जो होने वाला है, उसमें ईशान किशन खेलें. लेकिन यह प्लेइंग इलेवन का आखरी फैसला टीम मैनेजमेंट का ही होगा. जो भी बेस्ट टीम होगी. वह मैनेजमेंट लेकर उतरेगी. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि 15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन टीम का हिस्सा हैं. कामना है कि भारतीय टीम मैच जीते.' -प्रणव कुमार पांडेय, ईशान किशन के पिता

देखें रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों से ईशान से बात नहीं हुई है. अब मैच के बाद ही बात होगी. अभ्यास मैच के बाद ईशान किशन से उनकी बातचीत हुई है. अभ्यास मैच के बाद टीम का काफी पॉजिटिव माहौल है. सभी खिलाड़ी मैच के लिए उत्साहित हैं. लंबे समय के बाद T20 वर्ल्ड कप हो रहा है. ऐसे में सभी खिलाड़ी एड़ी चोटी लगाकर जीतने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि टीवी पर मैच देखना है. पूरे साढ़े 3 घंटे टीवी के सामने से हटना नहीं है. मैच जीतने के बाद जश्न मनाए जाएंगे. पटाखे छोड़े जाएंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच वैसे भी हाई वोल्टेज मैच रहता है. इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और मुझे भी है. ईशान किशन के पिता ने बताया कि ईशान शुरू से पॉजिटिव नेचर का रहा है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे, कितने भी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वह अपने मनोबल को कमजोर नहीं होने दिया.

फॉर्म जब खराब रहा तब भी बेहतरीन करने के लिए वह लगातार मेहनत करता रहा. आज तक वह किसी भी बॉलर से नहीं डरा. बॉल के अनुसार वह अपना शॉट खेलता है. हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखता है. उन्होंने कहा कि मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. चाहता हूं कि मैच में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करे. जीते और इसके बाद वह इस जीत का जश्न मनाएं. परिवार के सभी सदस्य और उनके सभी शुभ चिंतक मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'मैच को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. सपना साकार हुआ है कि ईशान किशन का चयन वर्ल्ड कप टीम में हुआ है. इस खुशी को सेलिब्रेट कर रही हूं. जब भी मैच होता है तो मैं मैच के समय भगवान का ध्यान लगाती हूं और जीत की कामना करती हूं. उन्होंने बताया कि ईशान जब खेल रहे होते हैं तब हर समय टीवी नहीं देखती. जब टीवी देखती है उस समय भी भगवान से ईशान के अच्छे परफॉर्मेंस और टीम के जीत की दुआ करती हूं. जब टीम की स्थिति कमजोर होती है तो वह पूजा घर में जाकर भगवान का ध्यान लगाती हैं. मां होने के नाते जब ईशान किशन खेल रहे होते हैं तब मुझ पर भी एक प्रेशर रहता है. इसे रिलीज करने के लिए मैं भगवान की शरण में जाती हूं. भगवान से मैं यही कामना करती हूं कि सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेलें. वर्ल्ड कप लेकर आएं. सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की आशीर्वाद देती हूं.' -सुचित्रा सिंह, ईशान किशन की मां

'वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस खुशी का इजहार शब्दों में कर पाना मुश्किल है. आज मेरा भांजा वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेल रहा है. इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती. ईश्वर से यही कामना करते हैं कि ईशान किशन जिस फॉर्म में चल रहे हैं, वह फॉर्म बरकरार रहे. भारतीय टीम की जीत में वह शामिल रहें. जब भी ईशान किशन से बातचीत होती है तो मैं यही सलाह देता हूं कि अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा बनाए रखो. कभी भी हतोत्साहित ना हो. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे. ईशान भी अपना मनोबल ऊंचा रखता है. इसी वजह से आज सफल भी है.' -संतोष कुमार सिंह, ईशान किशन के मामा

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कपः ईशान के प्रैक्टिस ग्राउंड के खिलाड़ियों का हाई है जोश, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत

पटना: T20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. ऐसे में मुकाबले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. बिहार में भी मैच को लेकर उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है. वजह है ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम में होना. लंबे अरसे के बाद वर्ल्ड कप टीम में बिहार के रहने वाले खिलाड़ी का चयन हुा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ईशान किशन के माता-पिता और परिवार जनों से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

यह भी पढ़ें- ईशान किशन के दोस्त ने खोले कई राज, कहा- दुआ है वर्ल्ड कप के सभी मैचों में खेले आतिशी पारी

'वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा है. इस बात की बेहद खुशी है. जिस प्रकार से पिछले तीन मैचों में ईशान का फॉर्म रहा है, उससे और बहुत अच्छा लग रहा है. मैं चाहता हूं कि ईशान का यह फॉर्म बरकरार रहे. भारतीय टीम के जीत में वह योगदान दें. बिहार के सभी लोग और सभी उनके शुभचिंतक चाहते हैं कि पहला मैच पाकिस्तान के साथ जो होने वाला है, उसमें ईशान किशन खेलें. लेकिन यह प्लेइंग इलेवन का आखरी फैसला टीम मैनेजमेंट का ही होगा. जो भी बेस्ट टीम होगी. वह मैनेजमेंट लेकर उतरेगी. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि 15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन टीम का हिस्सा हैं. कामना है कि भारतीय टीम मैच जीते.' -प्रणव कुमार पांडेय, ईशान किशन के पिता

देखें रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों से ईशान से बात नहीं हुई है. अब मैच के बाद ही बात होगी. अभ्यास मैच के बाद ईशान किशन से उनकी बातचीत हुई है. अभ्यास मैच के बाद टीम का काफी पॉजिटिव माहौल है. सभी खिलाड़ी मैच के लिए उत्साहित हैं. लंबे समय के बाद T20 वर्ल्ड कप हो रहा है. ऐसे में सभी खिलाड़ी एड़ी चोटी लगाकर जीतने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि टीवी पर मैच देखना है. पूरे साढ़े 3 घंटे टीवी के सामने से हटना नहीं है. मैच जीतने के बाद जश्न मनाए जाएंगे. पटाखे छोड़े जाएंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच वैसे भी हाई वोल्टेज मैच रहता है. इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और मुझे भी है. ईशान किशन के पिता ने बताया कि ईशान शुरू से पॉजिटिव नेचर का रहा है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे, कितने भी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वह अपने मनोबल को कमजोर नहीं होने दिया.

फॉर्म जब खराब रहा तब भी बेहतरीन करने के लिए वह लगातार मेहनत करता रहा. आज तक वह किसी भी बॉलर से नहीं डरा. बॉल के अनुसार वह अपना शॉट खेलता है. हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखता है. उन्होंने कहा कि मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. चाहता हूं कि मैच में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करे. जीते और इसके बाद वह इस जीत का जश्न मनाएं. परिवार के सभी सदस्य और उनके सभी शुभ चिंतक मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'मैच को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. सपना साकार हुआ है कि ईशान किशन का चयन वर्ल्ड कप टीम में हुआ है. इस खुशी को सेलिब्रेट कर रही हूं. जब भी मैच होता है तो मैं मैच के समय भगवान का ध्यान लगाती हूं और जीत की कामना करती हूं. उन्होंने बताया कि ईशान जब खेल रहे होते हैं तब हर समय टीवी नहीं देखती. जब टीवी देखती है उस समय भी भगवान से ईशान के अच्छे परफॉर्मेंस और टीम के जीत की दुआ करती हूं. जब टीम की स्थिति कमजोर होती है तो वह पूजा घर में जाकर भगवान का ध्यान लगाती हैं. मां होने के नाते जब ईशान किशन खेल रहे होते हैं तब मुझ पर भी एक प्रेशर रहता है. इसे रिलीज करने के लिए मैं भगवान की शरण में जाती हूं. भगवान से मैं यही कामना करती हूं कि सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेलें. वर्ल्ड कप लेकर आएं. सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की आशीर्वाद देती हूं.' -सुचित्रा सिंह, ईशान किशन की मां

'वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस खुशी का इजहार शब्दों में कर पाना मुश्किल है. आज मेरा भांजा वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेल रहा है. इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती. ईश्वर से यही कामना करते हैं कि ईशान किशन जिस फॉर्म में चल रहे हैं, वह फॉर्म बरकरार रहे. भारतीय टीम की जीत में वह शामिल रहें. जब भी ईशान किशन से बातचीत होती है तो मैं यही सलाह देता हूं कि अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा बनाए रखो. कभी भी हतोत्साहित ना हो. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे. ईशान भी अपना मनोबल ऊंचा रखता है. इसी वजह से आज सफल भी है.' -संतोष कुमार सिंह, ईशान किशन के मामा

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कपः ईशान के प्रैक्टिस ग्राउंड के खिलाड़ियों का हाई है जोश, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.