पटना: नीतीश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS officers transferred In Bihar ) कर दिया है. साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. वहीं 13 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया या अतिरिक्त प्रभार दिया है.
ये भी पढ़ें- IPS आदित्य और दयाशंकर सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक को पुलिस महा निरीक्षक मगध क्षेत्र गया के पद पर पदस्थापित किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण के एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. गणेश कुमार को आईजी मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा और पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं IG आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव को पुलिस महा निरीक्षक अपर महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी बनाया गया है. गया के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार को पुलिस महा निरीक्षक मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है. इन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि मंगलवार को ही बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों सस्पेंड कर दिया है. आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार और एसपी दया शंकार का निलंबन हुआ है.
दर्जनभर IAS का भी हुआ तबादला : बिहार सरकार में आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया (IAS officers transferred In Bihar) है. एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. यह सभी आईएएस अधिकारी एसडीएम रैंक के हैं.