ETV Bharat / state

बिहार की नीना सिंह बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक, पटना विमेंस कॉलेज से कर चुकी हैं पढ़ाई - PATNA NEWS

IPS Nina Singh: आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है. इसके साथ वह सीआईएसएफ की जिम्मेदारी संभालने वाली भारत की प्रथम महिला बन गईं हैं. नीना सिंह बिहार से हैं. उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हैं.

बिहार की नीना सिंह बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक
बिहार की नीना सिंह बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 7:49 PM IST

पटना: सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह साल 2021 में CISF से जुड़ी थीं. नीना सिंह CISF की स्पेशल DG की पोस्ट पर थीं. 31 जुलाई 2024 तक वह CISF के महानिदेशक के पद पर बनी रहेंगी. नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच CBI की जॉइंट डायरेक्टर पद पर थीं.

CISF की पहली महिला चीफ नीना सिंह: इस दौरान उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस पर भी काम किया. साल 2020 में उन्हें अति उत्कृष्टता सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था. नीना सिंह नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं.अब आईपीएस अधिकारी नीना सिंह, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की महानिदेशक का पद संभालेंगी.

बिहार की नीना ने रचा इतिहास: सीआईएसएफ की जिम्मेदारी संभालने वाली वह भारत की प्रथम महिला बन गईं हैं. नीना सिंह बिहार से हैं. उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हैं. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड युनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री भी हासिल की है. इससे पहले राजस्थान कैडर की 1989 बैच की IPS ऑफिसर नीना सिंह राजस्थान पुलिस की पहली महिला DG भी रह चुकी हैं.

निभा चुकी हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां: नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में तैनात थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किया था. इसमें आयोग के मेंबर अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करते थे. नीना सिंह ने 2005-2006 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए पुलिस स्टेशनों को पब्लिक के लिए सहज बनाने के प्रोजेक्ट पर काम किया था.

पढ़ें- Patna First Woman Cab Driver: अर्चना पांडे ने शौक को बनाया कैरियर, जानें पटना की पहली महिला कैब ड्राइवर की कहानी

पटना: सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह साल 2021 में CISF से जुड़ी थीं. नीना सिंह CISF की स्पेशल DG की पोस्ट पर थीं. 31 जुलाई 2024 तक वह CISF के महानिदेशक के पद पर बनी रहेंगी. नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच CBI की जॉइंट डायरेक्टर पद पर थीं.

CISF की पहली महिला चीफ नीना सिंह: इस दौरान उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस पर भी काम किया. साल 2020 में उन्हें अति उत्कृष्टता सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था. नीना सिंह नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं.अब आईपीएस अधिकारी नीना सिंह, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की महानिदेशक का पद संभालेंगी.

बिहार की नीना ने रचा इतिहास: सीआईएसएफ की जिम्मेदारी संभालने वाली वह भारत की प्रथम महिला बन गईं हैं. नीना सिंह बिहार से हैं. उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हैं. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड युनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री भी हासिल की है. इससे पहले राजस्थान कैडर की 1989 बैच की IPS ऑफिसर नीना सिंह राजस्थान पुलिस की पहली महिला DG भी रह चुकी हैं.

निभा चुकी हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां: नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में तैनात थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किया था. इसमें आयोग के मेंबर अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करते थे. नीना सिंह ने 2005-2006 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए पुलिस स्टेशनों को पब्लिक के लिए सहज बनाने के प्रोजेक्ट पर काम किया था.

पढ़ें- Patna First Woman Cab Driver: अर्चना पांडे ने शौक को बनाया कैरियर, जानें पटना की पहली महिला कैब ड्राइवर की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.