पटना : धनरूआ में आठवीं कक्षा की छात्रा गर्भवती होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले की जांच में प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ शैलजा पांडे एवं शिक्षा विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने छात्रावास पहुंचकर नाबालिग छात्रा का बयान दर्ज किया, इसके बाद जांच टीम धनरूआ सामुदायिक अस्पताल पहुंची और जांच रिपोर्ट देखकर डीपीओ ने छात्रावास में 5 घंटे तक गहन छानबीन की. इस बीच मीडिया से काफी दूरी बनाए रखा.
ये भी पढ़ें- Patna Crime: धनरूआ में 8वीं की छात्रा मिली गर्भवती, आवासीय स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
शिक्षाधिकारी ने शुरू की जांच: धनरूआ बीडीओ ने छात्रा की जांच करने वाली महिला डॉक्टर से भी विस्तृत जानकारी ली, नाबालिग छात्रा बुधवार देर रात अस्पताल से इलाज कराने के बाद छात्रावास लौट आई, डरी सहमी छात्रा गुरुवार को विद्यालय भी नहीं गई. बहरहाल गर्भवती छात्रा के मामले में गुरुवार को माले के 4 सदस्य टीम ने जांच करने के बाद कहा कि वार्डन पर पहले से ही कई गंभीर आरोप लगे हैं, उसे तत्काल हटाने की मांग सरकार से की है. वहीं धनरूआ के पूर्व मुखिया जोगेंद्र चंद्रवंशी ने भी वार्डन पर आरोप लगाया है.
वार्डन को हटाने की मांग: बताएं कि कुछ साल पहले वार्डन का पति छात्रावास में घुसकर छात्रा से छेड़खानी मामले में जेल जा चुका है, माले जांच टीम में देवंती सिन्हा, रिंकू देवी, कमला देवी ,ने मांग की है के उस पर कार्रवाई हो. असामाजिक तत्वों का वहां पर लगा रहता है अड्डा, शाम ढलते ही प्रखंड कार्यालय के आसपास नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ग्रामीणों ने कहा की कभी पुलिस पेट्रोलिंग नहीं आती है.
आरोपी की तलाश जारी: गौरतलब है कि प्रखंड कार्यालय स्थित एक आवासीय सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने से पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला तूल पकड़ने लगा है. आरोपियों की खोजबीन चल रही है और कार्रवाई की मांग हो रही हैं. फिलहाल शक की सुई आवासीय स्कूल के गार्ड पर है.
''प्रथम दृष्टया मामले में अस्पताल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर छात्रा की जांच मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में दोबारा होगी. इसके बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी. छात्रा का बयान दर्ज कर वरीय अधिकारी को भेजा गया है.''- शैलजा पांडेय, प्रशिक्षु IAS सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनरूआ